हाई अलर्ट के चलते मेट्रो में दो बार जांचा जा रहा सामान- delhi-on-high-alert-ahead-of-independence-da

नई दिल्ली : राजधानी में 15 अगस्त को ले कर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली पुलिस , सीआईएसएफ सहित सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. यदि अगले कुछ दिन आपको मेट्रो से यात्रा करनी हो तो कुछ देर पहले घर से निकलें. मेट्रो स्टेशनों पर सामान की चेकिंग दो बार की जा रही है. मेट्रो में बढ़ाई गई सुरक्षा अभी15 अगस्त में तकरीबन 10 दिन और बचे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा को ले कर कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक, केंद्रिय सचिवालय और कश्मीरी गेट जैसी जगहों पर सुरक्षा और भी कड़ी कर दी है. सूरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए इन स्टेशनों पर यात्रियों के सामान की दो बार जांच की जा रही है. पहले एक बार मेट्रो के गेट के करीब सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मी यात्रियों की सामान की जांच संदेह के आधार पर कर रहे हैं. इसके बाद सामान्य प्रक्रिया के तहत एक्सरे मशीन से सामान की जांच की जा रही है. रेलवे स्टेशन भी सुरक्षा घेरे में आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्य रेलवे स्टेशनों जैसे नई दिल्ली , पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी के आधुनिक हथियार से लैस जवानों की तैनाती की गई है. यहां सामान की की भी बारीकी से जांच की जा रही है. ऐसे में यदि आप ट्रने पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो घर से थोड़ा जल्दी निकलें. स्टेशनों पर संदिग्ध समान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे की ओर से लगातार उद्घोषणा की जा रही है. दिल्ली हवाइअड्डे पर क्यूआरटी टीमों ने बढ़ाई गश्त दिल्ली हवाईअड्डे पर 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. यहां सीआईएसएफ की क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) की गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मी हवाईअड्डे पर आने - जाने वाली वाली हर गाड़ी में बैठे लोगों पर बेहद बारीकी से नजर रख रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने भी हवाईअड्डे के आसपास के इलाकों में सुरक्षा का जाल बढ़ा दिया है. हर एक गतिविधि पर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. दिल्ली में हाई अलर्ट के बाद लाल किले को भी पूरी तरीके से सुरक्षा के लिहाज से सील दिया गया है. 8 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक लाल किले में कोई भी पब्लिक या टूरिस्ट व्यक्ति नहीं जा पाएगा. पुलिसकर्मी और प्रशासन के अधिकारी भी बिना पास के लाल किले के अंदर नहीं जा पाएंगे.लाल किले को सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से सील कर दिया है. यहां आसपास लगभग 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के जरिए हर छोटी मोटी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. वहीं लाल किले की तरफ खुलने वाली तकरीबन 105 से ज्यादा खिड़कियों को भी चिन्हित किया गया था, जिन्हें अब सील किया जा रहा है. साथ ही 600 से ज्यादा ऐसी बिल्डिंग है जिन पर सुरक्षाकर्मी अपनी नजर रखेंगे. हर तीसरी बिल्डिंग पर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेगा.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment