ENG vs IND: टेस्ट सीरीज की शुरुआत, भारत के हक में नहीं ये 5 बातें-england-vs-india

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का बुधवार से आगाज हो रहा है। इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का पलड़ा शुरुआत से ही भारी माना जा रहा है। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो सीरीज में भारत के हक में नहीं हैं।भारत और इंग्लैंड के बीच यह 33वीं टेस्ट सीरीज होगी। इससे पहले तक 18 में इंग्लैंड और 10 में भारत को जीत मिली है। बाकी चार सीरीज ड्रॉ रही हैं।इंग्लैंड जाकर भारत ने अबतक कुल 57 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उसे सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है। वहीं 30 में इंग्लैंड विजयी रहा है। इतना ही नहीं इंग्लैंड में हुए पिछले 10 टेस्ट में से भारत सिर्फ एक ही जीता है।पहला टेस्ट मैच बर्मिंगम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होना है। यहां दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच हुए हैं। इनमें ने 5 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है। इंग्लैंड को यहां 1967, 1974, 1979, 1996, 2011 में जीत मिली। सभी मैच बड़े अंतर से जीते गए थे। 1986 में यहां खेला गया मैच ड्रॉ रहा था।इंग्लिश कंडिशन को स्विंग बोलिंग के लिए अनुकूल माना जाता है। इंग्लैंड की मौजूदा टीम में भी अच्छे सीम बोलर्स मौजूद हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड फास्ट बोलिंग की कमान संभालेंगे। इन दोनों को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती साबित होगा। घरेलू हालात के मद्देनजर दोनों किसी भी बल्लेबाजी लाइन को धवस्त कर सकते हैं। वहीं भारत के मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा पहले टेस्ट के लिए अनफिट हैं।भारतीय टीम पिछले पांच साल में एशियाई धरती के बाहर अपनी छह टेस्ट सीरीज में से महज एक ही जीत पाई है और भी वेस्टइंडीज से, जिसे अपेक्षाकृत कमतर टीम समझा जाता है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment