NRC से हटाए जाएंगे 39 विदेशी परिवार, 7 अगस्त होगा 'रेड लेटर डे'- red-letter-day-7-august

असम में एनआरसी ड्राफ्ट जारी होने के बाद लोगों में भय का माहौल है. इस बीच आने वाला 7 अगस्त असम के लोगों के लिए 'रेड लेटर डे' साबित होने वाला है. क्योंकि इसी दिन से 40 लाख लोग 2500 एनआरसी सेवा केंद्र में जाकर यह जान सकेंगे कि उनका नाम लिस्ट में क्यों नहीं है.उम्मीद जताई जा रही है कि 7 अगस्त से शुरू होने वाले एनआरसी क्लेम से कई लोगों को राहत मिलेगी. तो वहीं अवैध नागरिकों पर गाज गिरेगी.द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 39 ऐसे विदेशी परिवारों की भी शिनाख्त ट्रिब्यूनल ने की है, जिनका नाम एनआरसी ड्राफ्ट में शामिल हो गया है. इस बारे में मोरीगांव जिले के डिप्टी कमिश्नर हेमन दास ने बताया कि, "जिन 39 विदेशी परिवारों को एनआरसी की लिस्ट में जगह मिल गई है, उनका नाम फाइनल लिस्ट से हटा दिया जाएगा."जस्टिस रंजन गोगोई और रोहितन नरीमन की बेंच ने सरकार और स्टेट एनआरसी को-ऑर्डिनेटर प्रतीक हाजेला को यह निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों का नाम लिस्ट में नहीं है उनके क्लेम पर निष्पक्ष कार्यवाही हो. इसके लिए 'स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर' तैयार किया जाए. इस निर्देश पर फिलहाल एनआरसी डायरेक्टोरेट पर काम भी हो रहा है. क्लेम फाइलिंग की प्रोसेस 30 अगस्त से शुरू होगी, जो 28 सितंबर तक पूरी होगी.एनआरसी को-ऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने बताया कि, " सेवा केंद्र पर एप्लीकेशन फॉर्म मिलेंगे. इसमें व्यक्ति अपनी जानकारी और नाम ना जुड़ने का कारण और उसे साबित करने के लिए प्रूफ दे सकेंगे."उम्मीद जताई जा रही है कि लाखों लोग 2500 सेवा केन्द्रों पर क्लेम के लिए पहुंचेंगे. इसे देखते हुए सिक्यूरिटी के तगड़े बंदोबस्त दिए गए हैं. पुलिस को इंटलिजेंस इनपुट मिले हैं कि एनआरसी रिव्यु के दौरान सेवा केन्द्रों पर हमले हो सकते हैं.स्पेशल ब्रांच एडिशनल डीजीपी पल्लब भट्टाचार्य ने ईटी से कहा कि हम सभी सेवा केन्द्रों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. सभी यूनिट्स पर जवानों को तैनात किया गया है. संवेदनशील सेंटर्स की भी शिनाख्त कर ली गई है. उपद्रवियों पर भी नजर रखी जाएगी.मालूम हो कि सेवा केन्द्रों के लिए 150 अतिरिक्त सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेस को तैनात किया गया है. जिरिबम जिले में तो नदियों में बोट यूनिट को तैनात किया गया है, जो लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment