तेजस्वी यादव की दो टूक, 'विपक्ष को एकजुट करने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है'- rjd-leader-said-congress-is-responsible-for-uniting

पटनाः आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने विपक्ष एकजुटता को लेकर कहा है कि देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी है इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी है कि देश में बिखड़े सभी विपक्षी पार्टियों को एक जुट करे. तेजस्वी यादव शनिवार को पार्टी कार्यालय में वीपी मंडल के जयंती पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने यहां विपक्ष एकजुटता के सवाल पर कहा कि विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस की है. क्योंकि, वह सबसे पुरानी पार्टी है. इसलिए विपक्ष को गोलबंद करने का काम उन्हें करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई देश और संविधान को बचाने की है. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा हमारी लड़ाई जुमलेबाजी और आरक्षण विरोधी से लड़ाई है. हमारी लड़ाई केवल मोदी हराने की नहीं बल्कि, देश बचाने की लड़ाई है. सभी विपक्षी पार्टियों को गोलबंद होकर एक साथ चुनाव लड़ने का प्रयास करना चाहिए. वहीं, उन्हें एकजुट करने की जिम्मेदारी कांग्रेस को करनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि बाकी हमसब इसके लिए कोशिश करेंगे. उन्होंने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा अपना ईगो हटाकर एकजुट होकर चुनाव लड़े.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment