UP समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल प्रदेश में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश

नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शुक्रवार से लेकर अगले पांच दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल के मंडी में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है. भारी बारिश के कारण कांगड़ा और मंडी जिले में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. उधर, उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 28 अगस्त के बीच उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश के कुछ जिले, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुछ जिले, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में 24 और 25 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि, तेज बारिश और धुंध के कारण बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हो गया. कुल्लू के राहनीनाला के पास एक स्कॉर्पियो कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 पुरुष, 5 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियों कार में सवार होकर लोग मनाली से पांगी जा रहे थे. उधर, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन थम गया है. कई इलाकों में जलभराव की समस्या के कारण घरों में पानी भर गया. स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि झांसी में गुरुवार को छह घंटे में 135mm बारिश हुई. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे में जमकर बारिश होने का अनुमान है. पलावत के मुताबिक, एटा, हाथरस, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़ और तुंडला में भारी बारिश हो सकती है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment