कप्तान कोहली की फैन्स से अपील, हमसे उम्मीद ना छोड़ें- virat-kohli-makes-emotional-appeal-to-indian-cricket-fans/

नई दिल्ली: जीत के साथ इंग्लैंड दौरे का आगाज करने वाली टीम इंडिया फिलहाल मुश्किल वक्त से गुजर रही है. टी-20 को 2-1 से जीतने के बाद भारत को वन-डे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वन-डे सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद बाकी दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत ने एक अभ्यास मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें से पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. दो टेस्ट मैचों की हार के बाद विराट कोहली और खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में विराट कोहली ने अपने फैन्स से उम्मीद नहीं छोड़ने की अपील की है. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में कप्तान विराट कोहली के अलावा सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे. विराट ने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को भारत ने पारी और 159 रनों से हारा. इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने सभी भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. लगातार दो टेस्ट मैचों की हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी, खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस और कोच रवि शास्त्री की कोचिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं. क्रिकेट दिग्गजों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी टीम इंडिया की जमकर आलोचना की जा रही है. खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में दो टेस्ट हारने के बाद प्रशंसकों से टीम का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि वे टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे. विराट कोहली के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए संदेश में लिखा था, ''कई बार हम जीतते हैं और कई बार हम सीखते हैं. आप हमसे उम्मीद मत छोड़िए और हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे.''इस पोस्ट के साथ भारतीय टीम की मैदान पर एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे तस्वीर भी डाली गई है. भारत को पहले टेस्ट में 31 रन और दूसरे में एक पारी और 159 रन से पराजय झेलनी पड़ी. तीसरा टेस्ट शनिवार (18 अगस्त) से नॉटिंघम में खेला जाएगा.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment