सरदार सिंह ने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली को पछाड़ा, फिटनेस पर टीम से हुए थे बाहर-yo-yo-test

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में यो यो टेस्ट की पिछले दिनों काफी धूम रही फुटबॉल के लिए बनाए गए इस ऐरोबिक टेस्ट की भारतीय क्रिकेट में जब शुरूआत हुई तो इसका जमकर जादू चला. आलम यह हो गया कि जून में हुए अफगानिस्तान के भारत दौरे के साथ आयरलैंड- इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया को चुनने के बाद इस यो यो टेस्ट का पास करना, फिटनेस की अनिवार्य शर्त बना दिया. जब अंबाती रायडू इंग्लैंड दौरे की टीम में चुने जाने के बाद भी इसमें फेल हो गए तब खूब हल्ला हुआ. अब खबर है कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ने अब टीम इंडिया को यो यो टेस्ट में पीछे छोड़ दिया है. इस फिटनेस टेस्ट की लोकप्रियता में विराट कोहली का भी खासा हाथ रहा. इस एरोबिक टेस्ट को कुछ समय पहले भारतीय हॉकी टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने पास किया है. उल्लेखनीय है कि सरदार सिंह को खराब फिटनेस का हवाला देते हुए टीम से बाहर निकाल दिया गया था. जबकि इससे पहले वे करीब 10 साल से टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी फिटनेस को बेहतर करने की चुनौती स्वीकार की और अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत से काम किया. उन्होंने पक्का इरादा किया कि उनकी फिटनेस का वह स्तर हो जाए कि कोई उनकी फिटनेस पर सवाल न उठा सके. सरदार सिंह ने यो-यो टेस्ट में कोहली के स्कोर को पीछे छोड़ दिया. सरदार ने यो-यो टेस्ट में 21.4 अंक हासिल किए जो क्रिकेट टीम इंडिया में जगह बनाने के तय मानक 16.3 अंक से काफी अधिक है. सरदार सिंह के यो-यो टेस्‍ट में इस स्‍कोर से टीम इंडिया कप्‍तान विराट कोहली काफी पीछे रह गए हैं. कोहली के अभी यो यो टेस्ट में 19 अंक हैं जो कि काफी बढ़िया स्कोर है लेकिन सरदार उनसे भी आगे निकल गए हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment