नई दिल्ली
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर भारत बंद के सहारे कांग्रेस सोमवार को एक तीर से दो निशाने साधती नजर आई। कांग्रेस ने बंद के जरिए यहां मोदी सरकार को घेरा, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी अगुआई में महागठबंधन की एकता को दिखाने की भी पूरी कोशिश की। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पीएम मोदी पर निशाने के साथ महागठबंधन को मजबूत करने की अपील भी करते नजर आए। इस बंद में 21 दलों ने हिस्सा लिया। दरअसल, कांग्रेस को यह मालूम है कि वह फिलहाल अकेले बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में महागठबंधन के जरिए भगवा दल को टक्कर देने की उसकी रणनीति है। कांग्रेस इस बंद के जरिए यह भी संदेश देना चाहती है कि उसकी छतरी में तमाम विपक्षी दल हैं।
राहुल का मोदी पर हमला
कैलास यात्रा से लौटे 'शिवभक्त' राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में आयोजित धरने में एकबार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मोदी जहां जाते हैं लोगों को तोड़ते हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं पर पीएम कुछ नहीं बोलते हैं। 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का उनका वादा कहां गया? आज गैस सिलेंडर 800 रुपये की हो गई है। देश जो सुनना चाहता है उसके बारे में मोदी कुछ नहीं बोलते हैं।'
जानिए कैसे बंटता है पेट्रोल और डीजल का पैसा
राहुल ने कहा, 'किसान और मजदूर को रास्ता नहीं दिख रहा है। किसान का कर्ज माफ नहीं होता है। संसद में राफेल डील पर सवाल उठते हैं लेकिन पीएम उसका जवाब नहीं देते हैं। नोटबंदी के कारण छोटे रोजगार और छोटे दुकानदारों को नष्ट कर दिया। उल्टे सब लोगों का कालाधन सफेद हो गया। नोटबंदी से कोई फर्क नहीं पड़ा।
जीएसटी पर भी बीजेपी निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'सोच एक टैक्स की थी, पांच अलग-अलग टैक्स दे दिए गए। मोदी सरकार ने वादे ही पूरे नहीं किए। छोटे कारोबारी के पास जाएंगे तो आपको सच्चाई पता चलेगी।' उन्होंने कहा, 'हम सब एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं। जो दुख देश की जनता के दिल में है वो हम सबके दिल में है। हम सब एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे।'
उधर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने रामलीला मैदान में आयोजित धरने में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और इस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा, 'समय आ गया है कि मतभेद भुलाकर सभी दल साथ आएं। सरकार बदलने का वक्त आने वाला है।'
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment