भारत बंद, कहीं रोकी ट्रेन तो कहीं की आगजनी

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए SC/ST एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरूप में बहाल करने पर सवर्णों ने गुरुवार को भारत बंद बुलाया. ये भारत बंद कई सवर्ण संगठनों द्वारा बुलाया गया. सभी सवर्णों को केंद्र सरकार के इस फैसले से आपत्ति है. गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में सवर्णों के भारत बंद का असर दिखा. बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. बिहार में कई जगह आगजनी भी हुई.मध्य प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देवसकर ने कहा कि सवर्णों का भारत बंद व्यापक स्तर पर शांतिपूर्ण रहा. सिर्फ कुछ जगहों पर मामूली घटनाएं देखने को मिलीं. हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. अशोक नगर, गुना, भिंड और सतना में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. मकरंद देवसकर ने बताया कि गुना में आंसू गैस के गोले दागने पड़े और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा किया जा रहा है. अशोक नगर और रीवा में कुछ लोगों ने ट्रेन को भी रोकने की कोशिश की. कुछ लोगों ने जबरन कंट्रोल रूम में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन उनको रोक लिया गया.सवर्ण समाज के लोगों ने ग्वालियर में कांग्रेस मुख्यालय पर काले झंडे दिखाए और विरोध में कागज चस्पा किया. ब्राह्मण, क्षत्रिय और ओबीसी समाज के लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी के पोस्टरों पर काले कपड़े लगाए. मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने जनता अधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव पर हमला किया. पप्पू यादव मधुबनी में पदयात्रा के लिए जा रहे थे. बिहार के जहानाबाद में बंद कर रहे समर्थकों ने पथराव किया. इसमें ASP संजय सिंह घायल हो गए. ASP को अस्पताल में भर्ती कराया गया. BJP सांसद उदित राज ने सवर्णों के भारत बंद पर कहा कि इसका कोई असर नहीं दिखा. जहां तक जाम लगाने की बात है, तो 10 लोग भी इकट्ठा होकर जाम लगा देते हैं और सड़कें रोक देते हैं. उन्होंने कहा कि इस बंद का असर सिर्फ उन इलाकों में रहा, जहां पर चुनाव होना है. जो लोग बीजेपी से नफरत करते हैं, सिर्फ वही इसके पीछे हैं. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन राम शंकर कठेरिया ने कहा कि ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. बिहार के आरा में बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस दौरान बंद समर्थकों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बंद समर्थकों लाठीचार्ज किया. सूत्रों की मानें तो आरा में फायरिंग भी हुई है. घटना शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले की है. ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री जयभान सिंह, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री माया सिंह, कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई. सवर्णों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी नेताओं के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment