ENGvIND: पांचवें टेस्ट में इन आंकड़ों पर रहेंगी नजरें

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवें टेस्ट में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की नजरें कुछ रेकॉर्ड्स पर लगी होंगी। टीम इंडिया चौथे टेस्ट में हार के साथ ही सीरीज गंवा चुकी है और मेहमान टीम के लिए यह टेस्ट औपचारिकता मात्र है। पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर शुक्रवार से खेला जाएगा। यदि अजिंक्य रहाणे को मौका मिलता है तो ओवल टेस्ट उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच होगा। वह 50 टेस्ट खेलने वाले 32वें भारतीय और 280वें ओवरऑल क्रिकेटर बन जाएंगे। ईएएस प्रसन्ना और किरण मोरे करियर में केवल 49 टेस्ट ही खेल पाए थे। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (4 टेस्ट में 544 रन ) ने अब तक सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और वह दिग्गज भारतीय राहुल द्रविड़ का रेकॉर्ड तोड़ने से केवल 59 रन दूर हैं। द्रविड़ साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने थे। उन्होंने तब सीरीज में 3 शतकों की मदद से 602 रन बनाए थे। इंग्लैंड का यह एकमात्र मैदान है जहां टीम इंडिया केवल 1 टेस्ट मैच जीती है, जबकि 4 हारी है। साल 1971 में उसे इस मैदान पर जीत मिली। लॉर्ड्स, हेडिंग्ले, ट्रेंट ब्रिज में भारत 2-2 टेस्ट जीत चुका है जबकि एजबेस्टन, ओल्ट ट्रैफर्ड और रोज बाउल में अभी तक जीत की दरकार है। इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और ओवल टेस्ट उनके करियर का आखिरी इंटरनैशनल मैच होगा। वह ऑल टाइम रन स्कोरर की लिस्ट में कुमार संगकारा को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंचने से केवल 147 रन दूर हैं। कुक को ओवल में 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 1 रन चाहिए। केवल लेन हटन (1521) और ग्राहम गूच (1097) ही अब तक ऐसा कर पाए हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment