इस्तीफा देते ही KCR का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले-राहुल देश के सबसे बड़े मसखरे

तेलंगाना विधानसभा भंग करने और मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफे के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. केसीआर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा विदूषक बताते हुए नेहरू-गांधी परिवार को भी आड़े हाथों लिया. गौरतलब है कि अपने तेलंगाना दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केसीआर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि तेलंगाना सरकार में एक परिवार का राज है. राहुल के परिवारवाद के आरोपों की खीझ प्रेस वार्ता करने आए चंद्रशेखर राव में साफ दिखी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस की दिल्ली सल्तनत (नेहरू-गांधी परिवार) विरासत में मिली . केसीआर ने कांग्रेस को तेलंगाना का सबसे बड़ा खलनायक करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी इस देश के सबसे बड़े विदूषक (मसखरे) हैं. वे जितना यहां आएंगे उतना ही हम जीतेंगे. केसीआर ने 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए 105 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करते हुए दावा किया कि वे 5 दिसंबर तक फिर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होंगे. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि टीआरएस की तरफ से उन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई जहां विधायक बीजेपी से हैं. टीआरएस प्रमुख ने राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जमीन पर उतरें और चुनाव लड़ें, जनता जवाब देगी. बता दें कि विधानसभा भंग करने के फैसले पर कांग्रेस ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि केसीआर ने अपनी कब्र खोद ली है. चंद्रशेखर राव ने दावा किया कि 2014 के समय तेलंगाना की स्थिति विस्फोटक थी, बिजली, सिंचाई, सांप्रदायिक हिंसा समेत कई मुद्दे हावी थे. लेकिन टीआरएस सरकार बनने के बाद जनता इन सभी मुद्दों से मुक्त हो चुकी है. उन्होंने अपने फैसले का समर्थन करने के लिए टीआरएस विधायकों के त्याग को सलाम किया. बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई जिसमें राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्यपाल इएसएल नरसिम्हन से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव सौंपा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment