फेसबुक को एक साल बाद मिला नया MD, इन्हें सौंपी सबसे बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों और अन्य कुटिल अभियानों को रोकने की मांग के बीच भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए फेसबुक ने सोमवार को प्रसिद्ध वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत मोहन को फेसबुक इंडिया का नया प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष नियुक्त किया. मोहन फेसबुक में अपनी यात्रा की शुरुआत अगले साल से करेंगे. वह फेसबुक की भारत में निवेश और रणनीति के लिए जिम्मेदार होंगे. फेसबुक के भारत में 27 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. वह कंपनी के मेनलो पार्क (कैलिफोर्निया) स्थित मुख्यालय को सीधे रिपोर्ट करेंगे, न कि कंपनी की एशिया प्रशांत क्षेत्र की टीम को. फेसबुक इंक के उपाध्यक्ष (व्यापार और विपणन भागीदारी) डेविड फिशर ने एक बयान में कहा, "अजीत के अनुभवों की गहराई से हमें भारत में विभिन्न समुदायों, संगठनों, कारोबार और नीति निर्माताओं पर सकारात्मक प्रभाव डालने में मदद मिलेगी."एक साल से खाली था पद यह पद पिछले एक साल से खाली था, जब उमंग बेदी ने पिछले साल अक्टूबर में फेसबुक इंडिया के प्रबंध निदेशक के पद से त्यागपत्र दे दिया था. बेदी अब स्थानीय भाषा के समाचार और मनोरंजन एग्रीगेटर डेलीहंट के अध्यक्ष हैं. मोहन ने कहा, "यह मेरे लिए एक ऐसी कंपनी के एंजेडा को आकार देने का विशिष्ट अवसर है, जिसने एक सबसे रोमांचक बाजार में दुनिया को करीब ला दिया है."फर्जी खबर पर फेसबुक का बड़ा फैसला फेसबुक ने फर्जी खबरों और फोटो को हटाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. अपनी नई पॉलिसी लागू करते हुए फेसबुक ने कहा है कि वह फर्जी खबरों और झूठी सूचनाओं को हटाने की शुरुआत करेगा. भारत समेत दुनिया के कई देशों में फेसबुक पर पोस्ट की जाने वाले झूठे और भ्रामक कॉन्टेंट के कारण हिंसा फैलने के बाद काफी आलोचना हो रही थी.फेसबुक के सीएसओ ने छोड़ दी कंपनी फ़ेसबुक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) एलेक्स स्टॉमस ने हाल में नौकरी छोड़ दी है. वो अब स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के फेलो होंगे. मार्च में आई सुरक्षा विभाग में बदलाव की ख़बरों के बाद उनका जाना तय माना जा रहा था. फ़ेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि एलेक्स स्टॉमस की कंपनी में अहम भूमिका रही है. 39 साल के एलेक्स स्टॉमस साल 2015 में फ़ेसबुक से जुड़े थे. वो इस महीने कंपनी को अलविदा कह देंगे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment