फरवरी में होगी UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, ये है तारीख

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा-2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षाएं इस फरवरी में ही शुरू हो जाएगी और परीक्षा का जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं इस बार कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा... बता दें कि परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से शुरू हो जाएगा और यह परीक्षाएं 16 दिन तक चलेंगी. इन 16 दिनों में ही कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं करवा दी जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई की जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख को लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि इस बार भी बोर्ड परीक्षा में नकल और पेपर जांच के लिए कई कड़े कदम उठाए जाएंगे. इससे पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाएं लेट नतीजों को लेकर सुर्खियों में रहती थीं, लेकिन पिछले साल सही समय पर नतीजे जारी कर दिए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख उम्मीदवारों ने और 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 36 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले कम लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. पिछले साल भी बोर्ड ने नकल पर रोक लगाने के लिए काफी प्रयास किए थे और उसके बाद कई लोगों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment