कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन


नई दिल्ली । आज दिनांक 3 मई को बुराड़ी विधानसभा में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शीला दीक्षित के समर्थन में जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शीला दीक्षित के पुत्र पूर्व सांसद संदीप दीक्षित एवं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल उपस्थित हुए। नुक्कड़ सभाओं के क्रम में संतनगर मेन मार्किट में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी धर्मवीर सिंह के निवास पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश मालिक ( पिंकी चौधरी ) ने उत्तर पूर्वी लोकसभा प्रत्याशी शीला दीक्षित को रालोद द्वारा समर्थन देने की घोषणा किया और कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि उत्तर पूर्वी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित के समर्थन में जीजान से जुटकर बड़े अंतर से उनकी जीत को सुनिश्चित करें । पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने राष्ट्रीय लोकदल के द्वारा दिये गए समर्थन को सराहनीय कदम बताया और रालोद के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया । कार्यक्रम के आयोजक धर्मवीर सिंह और अशोक चौधरी ने संदीप दीक्षित को आश्वस्त किया कि रालोद के समर्थन और पुराने और नए सभी भरोसेमंद कांग्रेसियों की मेहनत के दम पर हम शीला दीक्षित जी को भारी बहुमत से जिताएंगे ।  

 
दूसरी नुक्कड़ सभा ए 1 ब्लॉक संतनगर एक्सटेंशन झड़ौदा डेयरी के प्रधान ज्ञानेन्द्र सिंह के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें आसपास के इलाके से काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अपना समर्थन देने की घोषणा किया । ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में दिल्ली के विकास में शीला दीक्षित के योगदान के बारे में सभी को बताया और सभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदेश भारद्वाज ने दिल्ली में शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली में किये गए अभूतपूर्व विकास कार्य पर बारीकी से प्रकाश डाला और तुलनात्मक रूप से कांग्रेस की सरकार और वर्तमान आप पार्टी की सरकार के बारे में बताया और कहा कि कांग्रेस विकास करती है और आप पार्टी विनास करती है । इस मौके पर प्रमोद त्यागी, राजेंद्र शर्मा, बलदेव सिंह पंवार, प्रदीप शर्मा के साथ ही काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और बुराड़ी की आम जनता उपस्थित हुई ।













Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment