अनुभूति योग द्वारा पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

अनुभूति योग द्वारा पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमे आस -पास के स्थानीय लोगो ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम मे लगभग 700 लोगों ने भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग की अनुभूति की। इस कार्यकर्म में गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर लोगों का उत्साहवर्धन किया और योग के लिए अपने सन्देश को भी लोगों तक पहुंचाया जिनमे मुख्य रूप से डा० उर्मिला शर्मा (Principal Arwachin School ), जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की साथ मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री अनुरूप शर्मा (Director Arwachin School  ) , श्री नरेंद्र सिंह तोमर (Central cabinet minister rural development agriculture and panchayti raj minister   ), श्री संजय गोयल (Deputy Mayer East Delhi ), डा ० नमिता जोशी (Owner Green field school ), श्री नवरत्न अग्रवाल Director Bikanerwala  ), श्री जितेंद्र सिंह शंटी ( पूर्व विधायक ) , श्री जगदीश अग्रवाल ( Bengali Sweet House), श्री अनिल मित्तल (Satmola Group ) , श्री  अनीश बुद्धिराजा ( Planet U Studio ), श्रीमती शिल्पी गुप्ता ( Trustee Anubhuti  ) , शेख शरीख अंसार (Trustee Anubhuti Yog  ) ने  इस कार्यक्रम मे अपना मार्ग दर्शन दिया ।

समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में  अपना सहयोग देकर लोगों तक योग पहुंचाने मे अपना सहयोग दिया मुख्य रूप मे विवेक विहार एसोसिएशन RWA, महिला एसोसिएशन विवेक विहार , D- Block RWA विवेक विहार , विवेक विहार अग्रवाल सभा , बालाजी मन्दिर विवेक विहार सेवा फाउंडेशन , विवेक विहार दिल्ली आदि संस्थाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम सफल बनाया ।
इस कार्यक्रम मे समाज के हर वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज मे एकरूपता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक भूमिका निभाता है यह सन्देश दिया ।

अनुभूति योग की टीम जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे पिछले कई दिनों से लगी हुई थी ।
उन सभी की मेहनत से आज यह कार्यक्रम सफल हुआ और एक ऐतिहासिक रूप मे स्थापित हुआ जिसमे मुख्य रूप से डा० रजनीश गुप्ता (चेयरमैन अनुभूति योग, दिनेश गुप्ता (सेक्रेटरी), नवल किशोर ( सचिव ,नुरोस्पेसिलिस्ट ), साक्षी बंसल ( कोषाध्यक्ष ,अनुभूति ) इन सभी की मेनहत से यह  पांचवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस सफलता पूर्ण मनाया गया ।

आप सभी से अनुरोध है योग के साथ जुड़े और "करें योग अनुभूति ! सदैव रहे निरोगी ॥"









Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment