द‍िल्ली-एनसीआर में 10 लाख पौधे लगाने का 15 अजनबियों ने क‍िया संकल्प- Loktantra Ki Buniyad

पर्यावरण की दुर्दशा के बारे में तो सभी बात करते हैं लेक‍िन उसे संवारने का हौसला बहुत ही कम लोग द‍िखा पाते हैं. द‍िल्ली-एनसीआर में भी साफ-सुथरी हवा में लोग सांस ले सकें, इसके ल‍िए द‍िल्ली वालों ने एक कैंपेन शुरू क‍िया है ज‍िसके तहत मात्र 42 द‍िनों में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 28 जुलाई के द‍िन 11 से 12 के बीच स‍िर्फ एक घंटे में एक साथ 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह एक-दूसरे से अंजान लोगों का साझा प्रयास है. इस अभ‍ियान को सफलता पूर्वक करने चलाने के ल‍िए पीपुल्स प्लांटेशन ड्राइव 2019 के नाम से मूवमेंट चलाया जा रहा है जो द‍िल्ली के आद‍ित्य स‍िंघल के द‍िमाग की उपज है. इन्होंने सोशल मीड‍िया पर इस व‍िचार को साझा क‍िया तो इसमें कई लोग एक साथ जुड़ते गए. यह सभी अपने-अपने क्षेत्रों के नामी लोग थे जो समाज में अलग तरीकों से कुछ काम करे हैं. इस ड्राइव की योजना 14 जून 2019 को शुरू हुई और इसे 28 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 

इन 42 द‍िनों में पौधों के ल‍िए गड्ढों, खाद, पानी, पौधों की व्यवस्था हो रही है. इसमें एक द‍िलचस्प तथ्य यह है क‍ि यह 15 से 20 अजनब‍ियों की टीम है जो इस कैंपेन के ल‍िए पहली बार म‍िले हैं. दिल्ली-एनसीआर में 10 लाख पेड़ लगाने के लिए लोगों के नेतृत्व वाला यह अनोखा अभियान है. 5 लाख 88 हजार पौधे लगाने के ल‍िए गड्ढे और अन्य सामग्री तैयार है. 6 संगठनों ने 2.5 लाख, 974 स्कूलों में 3 लाख और 14 व्यक्तिगत, आरडब्ल्यूए, रोटरी समूहों ने इन गड्ढों में पौधे लगाने का कम‍िटमेंट कर ल‍िया है. इतना सब होने के बाद अब यह कैंपेन एक नई समस्या से जूझ रहा है. पहले यह पौधे इनको फ्री में म‍िलने थे लेक‍िन 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक साथ कई लाख पौधे लगाने जा रही है. ऐसे में इनके पास अब पौधे ही नहीं हैं. यद‍ि यह पौधों की खरीद करते हैं तो एक पौधा पर‍िहन और अन्य खर्चों के कारण 25 रुपये का पड़ रहा है. ऐसे में क्राउड फंड‍िंग के द्वारा इनका प्रयास जारी है. पौधों, उर्वरकों, वृक्षारोपण के ल‍िए गड्ढों, जल और मानव शक्ति के परिवहन के लिए धन की आवश्यकता होती है उसके ल‍िए यह सोशल मीड‍िया पर कैंपेन कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हैंडल instagram.com/dillikacampaign और फेसबुक पेज www.facebook.com/DilliKaCampaign/ पर कैंपेन चलाया जा रहा है.

You can donate at- https://bit.ly/2Z0zxFO
Or at UPI ID- DUSLAKHPED@YBL

https://www.facebook.com/416590548420400/posts/2377938685618900/
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment