मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, धान समेत 14 फसलों की MSP बढ़ाई

बजट से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट ने खरीफ और अन्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है. धान की MSP 85 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है. अब धान की MSP बढ़कर 1835 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा 13 और अनाजों की MSP बढ़ाने का फैसला हुआ. मक्का, बाजरा, मूंगफली, तूर की MSP में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. बता दें कि पिछले साल जुलाई में मोदी सरकार ने 10 साल में पहली बार धान के समर्थन मूल्य में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की थी. खरीफ फसलों की बुवाई मानसून आने के साथ शुरू होती है और इनकी कटाई अक्टूबर से शुरू होती है. तूर दाल की कीमत 125 रुपये बढ़ी सोयाबीन की कीमतों में 311 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है जबकि सूरजमुखी की कीमत में 262 रुपये क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. तूर दाल की कीमत में 125 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द दाल में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. तिल की कीमत में 236 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. किसान संगठनों द्वारा लंबे समय से एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी. उनका कहना है कि किसानों को लागत मूल्य पर कम से कम डेढ़ गुना कीमत मिलनी चाहिए. इससे पहले, किसानों की आय बढ़ाकर 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रही केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2019-20 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में मात्र 3.3-3.4 फीसदी की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment