बाढ़ के बीच सुशील मोदी के सुपर-30 देखने पर RJD हमलावर- Loktantra Ki Buniyad

पटना: बाढ़ से जूझ रहे बिहार में डेप्युटी सीएम सुशील मोदी सुपर-30 फिल्म देखने पर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया फिल्म देखते सुशील मोदी की तस्वीर वायरल हो रही है। बता दें कि बिहार में बाढ़ के कारण अबतक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सुशील मोदी के फिल्म देखने पर हमला किया है। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा फिल्म सुपर-30 को टैक्स फ्री किए जाने के बाद फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने राज्य के डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की। ऋतिक ने इस मुलाकात के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने डेप्युटी सीएम पर सवाल उठाए। 16 जुलाई को ऋतिक के सुशील मोदी से मुलाकात की फोटो पोस्ट करने के बाद बुधवार को आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाए गए। आरजेडी के ट्विटर हैंडल पर पार्टी ने लिखा, 'निशब्द! और बिहार का पूरा मंत्रिमंडल बुधवार रात सुशील मोदी की अगुआई में मल्टीप्लेक्स में फ्री डिनर के साथ फिल्म देख रहा था। ऊपर से मंत्री कह रहे थे- बाढ़ आई तो क्या खाना-पीना, मूवी देखना छोड़ दे। बेशर्म कहीं के!' आरजेडी का यह ट्वीट उस वक्त आया है जब बिहार के तमाम जिले बाढ़ की चपेट में आकर बदतर हालात से जूझ रहे हैं। आरजेडी का आरोप है कि सरकार लोगों की मदद करने के बजाय अन्य कामों में वक्त बर्बाद कर रही है और इस स्थिति में भी संवेदनहीनता दिखाई जा रही है।बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में बता दें कि बारिश और बाढ़ के चलते बिहार के 12 जिलों में खतरनाक हालात बने हुए हैं। राज्य में बाढ़ से 24 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर सहरसा और कटिहार शामिल है। भारी बारिश की वजह से बिहार की तमाम नदियों में बाढ़ का पानी 600 और गांवों में फैल चुका है। ये गांव सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों के 55 ब्‍लॉक क्षेत्रों के 352 पंचायतों के तहत आते हैं। उत्‍तरी बिहार के इन 9 जिलों के करीब 18 लाख लोग बाढ़ की आपदा झेल रहे हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment