मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे बागी विधायक, 6 बजे स्पीकर के सामने होना है पेश- Loktantra Ki Buniyad

बेंगलुरु के लिए रवाना हुए बागी विधायककर्नाटक में क्या होगा? इसका फैसला आज हो सकता है क्योंकि शाम 6 बजे बागी विधायक विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करेंगे. मुंबई के रिजॉर्ट में जो बागी विधायक रुके हुए थे वो सभी मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां से सभी बेंगलुरु रवाना होंगे जहां उन्हें स्पीकर के सामने पेश होना होगा.कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने अदालत से उस फैसले को वापस लेने की अपील की है, जिसमें उन्होंने सभी बागी विधायकों को आज ही स्पीकर के सामने पेश होने को कहा था. रमेश कुमार की तरफ से इस मोहलत को बढ़ाने की अपील की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सुनने के लिए हामी भर दी है. हालांकि, ये मामला अब शुक्रवार को ही सुना जाएगा. ऐसे में गुरुवार शाम को 6 बजे तक विधायकों को स्पीकर के सामने जाना ही होगा.कर्नाटक में हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. येदियुरप्पा इस वक्त भी कुछ विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं अब हर किसी की नज़र विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार पर है. क्योंकि शाम 6 बजे तक इस्तीफा दे चुके विधायकों को उनसे मिलना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के DGP को आदेश दिया है कि वह विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराए. ताकि बिना किसी दिक्कत के साथ स्पीकर से मुलाकात कर सकें.सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के बागी विधायकों को शाम 6 बजे स्पीकर के सामने पेश होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि वह स्पीकर से मिलकर उन्हें अपने इस्तीफे का कारण बताएं. सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर से आज ही विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लेने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment