BSP मुखिया मायावती के भाई पर आयकर विभाग का शिकंजा- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्‍ली/नोएडा: बेनामी निषेध इकाई ने इस बेनामी प्‍लॉट को जब्‍त करने के लिए दो दिन पहले यानी 16 जुलाई को आदेश जारी किया था। दो दिन बाद अब इस प्‍लॉट को जब्‍त कर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि प्लॉट के अलावा, बसपा उपाध्यक्ष आनंद कुमार की पत्‍नी विचित्र लता के पास कुछ और संपत्‍ति है, जो बेनामी है। भविष्‍य में इन पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस कार्रवाई के बाद आनंद कुमार की परेशानी बढ़ सकती है। बता दें कि इस मामले की जांच आयकर विभाग के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) भी कर रहा है।बहुजन समाज पार्टी में मायावती के भाई आनंद कुमार आज बड़ा नाम हैं, मगर कभी वह नोएडा प्राधिकरण में मामूली क्‍लर्क हुआ करते थे। मायावती के सत्‍ता में आने के बाद संपत्‍ति में अचानक उछाल आया। इसके बाद वह कई जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गए। इनके बारे में कहा जाता है कि आनंद कुल 49 कंपनियों के मालिक हैं। नोटबंदी के समय भी आनंद काफी सुर्खियों में रहे थे। आनंद के खाते में अचानक से डेढ़ करोड़ रुपये आ गए थे। इतनी बड़ी रकम खाते में आने के बाद से इनकी कई जगहों पर छापेमारी हुई थी।बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार (anand Kumar) और उनकी पत्नी के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये के एक बेनामी प्लॉट को जब्त किया है। यह प्लॉट दिल्ली से सटे नोएडा में बताया जा रहा है। यह कुल सात एकड़ का बड़ा प्‍लॉट है। म‍िली जानकारी के अनुसार, इस प्‍लॉट की कीमत तकरीबन 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति की जांच आयकर विभाग काफी समय से कर रहा है। जांच में पता चला कि आनंद कुमार के पास नोएडा में एक बड़ा प्‍लॉट है, जो बेनामी है। इस प्‍लॉट की साइज की बात करें तो यह करीब 30 हजार वर्ग मीटर का है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment