केजरीवाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

गत दिवस श्रीमती शीला दिक्षित अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर  त्रिनगर विधानसभा के रामपुरा गांव में दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा मनमाने तरीके से बिजली के फिक्स चार्ज के रूप में लूटी गई लगभग 4000 करोड़ रुपये की वापसी  की मांग और पानी के वितरण में हो रही कटौती के विरोध में सफल विशाल धरने के आयोजन किया गया, जिसमें जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व सांसद चांदनी चौक ने धरने को सम्भोदित करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जनता से किये गए झूठे वायदे की और लोगो का ध्यान दिलाते हुए इनकी जनविरोधी नीतियों, केंद्र सरकार द्वारा की जा रही अवैध सीलिंग और सरकार द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अबकी बार इनको माफ़ नहीं करेगी।

अनिल भारद्वाज पूर्व विधायक त्रिनगर ने इस मौके पर बोलते हुए अपने द्वारा किये गए विकास कार्यो को बताया और कहा की कांग्रेस के समय में हमने अपने त्रिनगर क्षेत्र में कभी भी सीलिंग नही होने दी। इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद मनोज यादव, गीता यादव, सतेंदर शर्मा, ईश्वर बंसल, हेमराज बेमाड, राजेन्द्र तायल, लेखराज मदान, राजिंदर अवाना, सूंदर बैसोया, रामबिलास गोयल ने अपने विचार रखे। कविता सिंघल,निधि गुप्ता ,सचिन बसोया, विपिन गौड़, सूंदर खारी, चौधरी रंजीत खारी, इंदर खारी, नरेंद्र सिंघल, अमित खारी, विक्रम खारी, रसबीर राणा ,पंकज शुक्ला, नीरज सच्चर, राजिंदर पानू, मुकेश सिंघल, पवित्तर सिंह, आत्मा राम, हरिंदर, घनश्याम भारद्वाज, अशोक सैनी, टीनू, खूबीराम, हार्दिक शर्मा, मुरगेश, गुलशन, योगेश बैसोया, एन.आर धर, सुम्बा राम शर्मा भी इस मौके पे अपने साथियों के साथ उपस्तिथ थे ।









Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment