'चंद्रशेखर जी को जो गौरव मिलना चाहिए था, नहीं मिला'- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रेशखर को जितना गौरव मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर की छवि खराब करने की कोशिश की गई. पूर्व पीएम चंद्रशेखर पर ए किताब के विमोचन के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का एक म्यूजियम बनाने का उन्होंने फैसला कर लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज छोटा-मोटा कोई नेता भी 10-12 किमी की पदयात्रा करेगा, तो 24 घंटे खबरों में बना रहेगा. पीएम मोदी ने कहा, 'चंद्रेशखर जी ने चुनाव के दौरान नहीं, बल्कि उन्होंने गांव, गरीब, किसान को ध्यान में रखकर पदयात्रा की. लेकिन देश ने उन्हें जो गौरव देना चाहिए था, वो नहीं दिया. 'पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रशेखर जी के विचारों को लेकर किसी को भी एतराज हो सकता है. लेकिन जान बूझकर और सोची समझी रणनीति के तहत चंद्रशेखर जी की यात्रा को डोनेशन, करप्शन, पूंजीपतियों के पैसे, इस सभी के इर्द-गिर्द रखा. ये सब हमें अखरता है' 'चंद्रशेखर जी अटल जी को गुरुजी कहकर बुलाते थे' पीएम मोदी ने पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा, 'जिस समय कांग्रेस का सितारा चमकता हो, उस समय वो कौन सी प्रेरणा होगी कि एक व्यक्ति ने कांग्रेस से बगावत का रास्ता चुन लिया. शायद ये बलिया के संस्कार होंगे. शायद बलिया की मिट्टी में आज भी वो सुगंध होगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'चंद्रशेखर जी अटल जी को हमेशा गुरु जी कहकर बुलाते थे और सदन में भी अगर बोलते थे तो पहले अटल जी से कहते थे कि गुरु जी मुझे माफ़ करिये, मैं आज जरा आपकी आलोचना करूंगा.'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment