विधायकों को मनाने पहुंचे डीके शिवकुमार, होटल ने रद की बुकिंग- Loktantra Ki Buniyad

बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस गठबंधन की सरकार बचाने के लिए दोनों ही दलों पूरी ताकत झोंक दी है। राज्‍य के मंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और जेडीएस के विधायक शिवलिंगे गौड़ा (Shivalinge Gowda) बागी विधायकों को मनाने मुंबई के होटल पहुंचे जहां पुलिस ने उन्‍हें रोक दिया। बागी विधायकों ने पुलिस को पत्र लिखकर खुद को खतरा बताया है। इस बीच, मुंबई के होटल ने आपात स्थितियों का हवाला देते हुए डीके शिवकुमार की बुकिंग रद कर दी है। दूसरी ओर कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस गठबंधन के बागी विधायकों के इस्तीफों पर पेच फंस गया है। विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा है कि 13 विधायकों में से आठ विधायकों के इस्तीफे निर्धारित प्रारूप के मुताबिक नहीं हैं। उन्होंने इन विधायकों से दोबारा इस्तीफे सौंपने के लिए कहा है।डीके शिवकुमार बोले, कोई भी कभी बदल सकता है कांग्रेस नेता एवं राज्‍य के मंत्री डीके शिवकुमार जब मुंबई में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे तो पुलिस उन्‍हें होटल के गेट से दूर लेकर गई।कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है। यहां कोई दोस्त और कोई दुश्मन नहीं हैं। कोई भी कभी बदल सकता है। मैं उनसे (बागी विधायकों) से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे बुलाया जाएगा। उनका दिल अपने दोस्त से मिलने के लिए धड़क रहा है। उन्‍होंने कहा कि मैंने यहां एक कमरा बुक किया है। मेरे मित्र यहां रुके हुए हैं। एक छोटी सी समस्या है और हमें इस पर बातचीत करनी है। हम तुरंत अलग नहीं हो सकते हैं। वैसे भी धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और सम्मान करते हैं। होटल में रुके हुए बागी विधायकों ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसी खबर है कि मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी और मंत्री डीके शिवकुमार होटल आ रहे हैं। इससे हमें खतरा महसूस हो रहा है। वहीं, इससे पहले जेडीएस नेता नारायण गौड़ा के समर्थकों ने 'गो बैक, गो बैक' के नारे लगाए। होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment