मध्य प्रदेश: कंप्यूटर बाबा का दावा- संपर्क में हैं चार बीजेपी विधायक- Loktantra ki buniyad

इंदौर: कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के बाद मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गोपाल भार्गव के एक बयान के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। जहां बीजेपी नेता ने 24 घंटे में सरकार गिराने का दावा किया, वहीं अब कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि चार विधायक (बीजेपी) उनके संपर्क में हैं और उन्हें वह सही वक्त पर सबके सामने पेश करेंगे। इससे पहले मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और ब्यौहारी से विधायक शरद कौल ने पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए कमलनाथ सरकार का साथ दिया है। इंदौर में कंप्यूटर बाबा ने कहा, 'चार विधायक (बीजेपी) मेरे संपर्क में हैं, जब सही समय होगा तो मैं उन्हें सबके सामने पेश करूंगा। जब मुख्यमंत्री कमलनाथ मुझसे कहेंगे तो मैं उनके सामने इन्हें पेश कर दूंगा। वे (4 बीजेपी विधायक) मेरे संपर्क में हैं और सरकार में शामिल होना चाह रहे हैं।' क्या था गोपाल भार्गव का दावा? गौरतलब है कि एमपी में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में कहा कि हमारे ऊपर वाले नंबर एक या नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी (कमलनाथ) सरकार नहीं चलेगी। गोपाल भार्गव के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में कहा, 'आपके ऊपर वाले नंबर एक और नंबर दो समझदार हैं, इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं। आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव (नो कॉन्फिडेंस मोशन) ले आएं।'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment