उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के साथ हादसा या साजिश?- Loktantra KI Buniyad

लखनऊ : यूपी के चर्चित उन्नाव गैंगरेप केस की पीड़िता के साथ ऐक्सिडेंट मामले में पुलिस हादसा और साजिश सभी ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। एडीजी लखनऊ राजीव कृष्णा ने कहा कि रायबरेली की जेल में बंद पीड़िता के चाचा की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इधर ट्रक चालक, मालिक और क्लीनर की सारी कॉल्स डीटेल खंगाली जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बीजेपी विधायक (कुलदीप सिंह सेंगर) या उनके समर्थकों के बीच ट्रक से जुड़े तीनों आरोपियों के बीच कोई संपर्क तो नहीं हुआ। इधर घटनास्थल पर फरेंसिक टीम पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों का खर्च सरकार उठाएगी एडीजी लखनऊ राजीव कृष्णा ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि यह हादसा था या साजिश इसकी पुलिस जांच कर रही है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम हो गया है। घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। पीड़ितों के इलाज का खर्च पूरी तरह से सरकार उठाएगी। मौके पर फरेंसिक टीम भेजी गई है जो वहां चश्मदीदों के बयान और टायरों के निशान एकत्र करेगी। इस बीच सीबीआई टीम लखनऊ स्थित केजीएमयू पहुंची, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। विक्टिम के साथ गैंगरेप मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है। चाचा ने जेल से दी तहरीर एडीजी ने बताया कि जेल में बंद पीड़िता के चाचा की ओर से तहरीर दी गई है। उन्होंने यह तहरीर जेल अधीक्षक के जरिए भिजवाई है। पुलिस उसी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर रही है। यह केस रायबरेली में दर्ज हो रहा है। वहीं पीड़ित परिवार की तरफ से एक और प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उनकी यह मांग डीजीपी (ओपी सिंह) के माध्यम से शासन को भेज दी गई है। मोरंग पलटकर वापस लौट रहा था ट्रक एडीजी ने घटना के बारे में बताया कि ट्रक और पीड़िता के कार के बीच आमने-सामने टक्कर हुई। ट्रक के ड्राइवर, मालिक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक बांदा से रात लगभग एक बजे मोरंग लेकर रायबरेली के लिए निकला था। सुबह लगभग दस बजे ट्रक ड्राइवर ने रायबरेली में मोरंग पलटी और फिर यहां से पेमेंट लेकर वापस फतेहपुर जा रहा था। घटना के समय तेज बारिश हो रही थी और जिस रोड पर हादसा हुआ उस पर कोई डिवाइडर नहीं बना है। बारिश के कारण ट्रक चालक को कार दिखाई नहीं दी और दोनों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment