राजस्थान: गो तस्करों को रोका तो ग्रामीणों पर चलाई गोली- Loktantra Ki Buniyad

अलवर: राजस्थान के अलवर के में एक बार फिर गो तस्करी का मामला सामने आया है. मंगलवार रात को अलवर के पाहाड़ी गांव में गो तस्करों द्वारा ग्रामीणों पर गोली चलाए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद ग्रामीणों की पकड़ में आए एक गोतस्कर की जमकर पिटाई कर दी गई. फिलहाल घायलों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि अलवर के कठूमर थाना क्षेत्र के गांव पत्थर पहाड़ी में मंगलवार रात को गाय को ले जा रहे गो तस्करों को रोकने पर गो तस्करों द्वारा फायरिंग कर दी गई. जिस कारण एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं फायरिंग होते ही गांव के लोगों ने एक गो तस्कर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की लेकिन दो अन्य गोतस्कर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक पत्थर पहाड़ी गांव के कुछ युवक नंगला धन सिंह की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गायों को लेकर जा रहे थे. जहां रास्ते में कुछ स्थानीय लोग बोरिंग पर देर शाम को लगे हैंडपंप पर नहा धो रहे थे. गो तस्करों को देख उनमें से एक युवक ने उन्हें रोककर उनसे पूछताछ करनी चाही. इस कारण गो तस्कर भागने लगे. जिसके बाद कुछ युवकों द्वारा उनका पीछा किया गया और उन्होंने एक गो तस्कर को पकड़ लिया. पकड़े गए गो तस्कर ने रामजीत पर गोली चला दी जो उसके हाथ और छाती में लगी. इधर युवकों द्वारा शोर-शराबे करने पर और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा गो तस्कर की जमकर पिटाई की गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment