कर्नाटक: बीजेपी का सरकार गठन का फुलप्रूफ प्लान, शपथ के बाद ही लौटेंगे बागी विधायक- Loktantra Ki Buniyad

बेंगलुरु: कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के गिरने के बाद अब बीजेपी ने सत्ता में आने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने सरकार गठन का फुलप्रूफ प्लान बनाया है ताकि अंतिम समय तक कोई 'खेल' न हो सके। यही वजह है कि मुंबई में कैंप कर रहे कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक येदियुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत हासिल न करने से बागी विधायक 'बहुत खुश' हैं। उन्होंने कहा, 'बागियों को वह मिल गया, जो वह चाहते थे।' उन्होंने कहा कि बागी विधायक बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ही मुंबई से रवाना होंगे। बागियों ने इससे पहले इनकार किया था कि उनके इस्तीफों और सरकार से समर्थन वापस लेने में बीजेपी की कोई भूमिका है। पीएम से सलाह के बाद गवर्नर से मिलेंगे येदियुरप्पा इस बीच बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। उसके बाद वह गवर्नर से मुलाकात करने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को बीजेपी ने अपने विधायकों की मीटिंग भी बुलाई है। येदियुरप्पा ने अमित शाह को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा है, 'आपके द्वारा, अन्य पार्टी नेताओं और पार्टी से मिले समर्थन के लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं।' इस बीच कुमारस्वामी सरकार के गिरने के बाद बीजेपी कैंप में जोरदार जश्न मनाया जा रहा है। पार्टी के विधायक रेणुकाचार्य ने रमाडा होटल के बाहर अपने समर्थकों के साथ ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाए।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment