टीम मैनेजमेंट ने एमएस धोनी को संन्यास लेने से रोका: रिपोर्ट्स- Loktantra Ki Buniyad

सेलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. पंत को इसलिए तीनों फॉर्मेट्स के लिए चुना गया है क्योंकि अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अगले दो महीने तक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. धोनी के इस दौरे पर न जाने के फैसले के बाद लोगों ने उनके संन्यास के कयास लगाने शुरू कर दिए थे. लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंत को टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम में चुना गया है. हालांकि टीम मैनेजमेंट यह भी नहीं चाहती है कि धोनी इस दौरान संन्यास ले लें. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि धोनी अगर संन्यास ले लेते हैं और पंत चोटिल हो जाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिहाज से एक खालीपन आ जाएगा, जिसे भर पाना मुश्किल हो जाएगा. सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, 'धोनी अपनी भूमिका और स्थिति को जानते हैं. सभी उनके संन्यास के बारे में बात करते हैं और जब वह इसे छोड़ने का फैसला करेंगे तो यह समझ में नहीं आएगा कि वह टीम के खिलाड़ी हैं. वह कभी भी किसी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे. मुझे यकीन है कि आप सभी उनकी नैतिकता के बारे में बहुत कुछ जानते हैं.' सूत्रों ने कहा, 'ऐसे में जब टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर पंत को बेहतर बना रहे हैं तो वे चाहते हैं कि धोनी एक मेंटर के रूप में रहें और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़े तो वह मौजूद रहें.' सूत्र ने कहा, 'आप देखें और बताएं कि अगर पंत चोटिल होते हैं तो कौन है जो उनका विकल्प होगा. सच कहूं तो दूसरी तरफ हमारे पास जितने भी नाम हैं, उनमें से कोई भी धोनी का मुकाबला करने के लायक नहीं है. हां, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि पंत टीम का भविष्य हैं और उन्हें सभी प्रारूपों में आजमाया जाए. लेकिन धोनी का मार्गदर्शन और मौजूदगी भी बहुत जरूरी है.' प्रसाद ने कहा था कि टीम पंत को सभी प्रारूपों के लिए देख रही है और यह धोनी को फैसला लेना है कि वह कब संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने कहा, 'संन्यास का फैसला पूरी तरह से व्यक्तिगत है. धोनी जैसे दिग्गज क्रिकेटर अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना है. लेकिन जहां तक भविष्य की बात है तो वह चयनकर्ताओं के हाथ में हैं. वह (धोनी) इस सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं.' प्रसाद ने कहा, 'हमने वर्ल्ड कप तक एक रोडमैप तैयार किया था और हमारी आगे की योजनाएं भी तैयार है. हम फिलहाल, पंत जैस खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहते हैं. पंत ने कुछ भी गलत नहीं किया जिसके कारण हम उन्हें टीम में शामिल न करें.'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment