राज्यसभा में SP सांसदों का हंगामा- Loktantra Ki Buniyad

यूपी में 10 लोगों की हत्या के मामले पर राज्यसभा में सपा सांसदों ने हंगामा किया और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार को जमीन विवाद के बाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई लड़ाई में एक ही पक्ष के 9 लोगों हत्या कर दी गई थी.राज्यसभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि कर्नाटक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि सभापति को इस पर पक्ष करना चाहिए क्योंकि इस फैसले से संविधान के नियमों को तोड़ा गया है. सभापति ने शर्मा के यह मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं दी और कहा कि कोर्ट का फैसला विस्तार से पढ़ना पड़ेगा, तभी कुछ कहा जा सकता है. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी में जंगलराज चल रहा है, कल 10 दलितों को मार दिया गया. इस पर सदन में हंगामा होने लगा और सरकार की ओर से प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्यों का मुद्दा सदन में नहीं उठाया जा सकता. विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार जाधव की सुरक्षा और भलाई के लिए हर मुमकिम कदम उठाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी रिहाई के लिए पूरी कोशिश कर रही है और इसके लिए लीगल टीम से लेकर सभी का आभार जताते हैं. उन्होंने कहा कि सदन को इस फैसला का स्वागत करना चाहिए. जाधव बेकसूर हैं और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं. पाकिस्तान ने जबरन उनका कबूलनामा लिया है और पाकिस्तान को उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए. भारत की जनता और यह सदन जावध के परिवार के प्रति अपनी पूरी सांत्वना जताता है. सभापति ने कहा कि इस फैसले में खुश हूं और वकील हरीश साल्वे ने बगैर फीस के केस लड़ने का फैसला किया है और हम सभी को कुलभूषण की रिहाई का इंतजार है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment