TMC सांसद से क्यों बोले PM मोदी- 'मेरी दाढ़ी आपसे ज्यादा बड़ी है'- Loktantra Ki Buniyad

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच तल्ख सियासी लड़ाई के बारे में कौन नहीं जानता. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी हों या बीजेपी के शीर्ष नेता, बयानबाजी में एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाने से नहीं चूकते. लेकिन टीएमसी के 12 सांसदों के दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तो अलग ही नजारा देखने को मिला. इस मुलाकात में शिष्टाचार, मानवीय संवेदनशीलता और हास्य विनोद सभी कुछ देखने को मिला. दरअसल हुआ यूं कि, पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंगाल करने की मांग लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचा. शुरुआत में एक तरफ पीएम और सामने के तरफ सारे टीएमसी के 12 सांसद थे. लेकिन पीएम ने अपनापन दिखाते हुए टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के आधे सदस्यों को अपनी एक तरफ और आधों को दूसरी तरफ बिठाया. सियासी बातचीत पूरी हुई, लेकिन पीएम ने मोदी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से अचानक पूछा कि, 'आपकी आंख की चोट अब कैसी है?' पीएम के अचानक ऐसा सवाल पूछने पर अभिषेक भी हैरान रह गए. उन्होंने पीएम को बताया, 'अब ठीक है.' दरअसल, करीब एक साल पहले एक एक्सीडेंट में अभिषेक की आंख में गंभीर चोट आई थी. पीएम ने उसी संदर्भ में अभिषेक से उनका हालचाल पूछा था. संवेदनशीलता के बाद हास्य-विनोद का लम्हा भी आया. दरअसल तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंदोपद्ध्यय ने पीएम से कहा कि, 'हम दोनों दाढ़ी रखते हैं.' इस पर पीएम ने भी जवाब दिया कि, 'मैं काफी लंबे वक्त से रखता हूं.' इसके बाद सुदीप बोले, 'इसका मतलब हम दोनों ही लंबे वक्त से दाढ़ी रख रहे हैं और दोनों की ही दाढ़ी अब सफेद है.' इस पर हंसते हुए पीएम बोले, 'हां, लेकिन मेरी दाढ़ी आपसे ज्यादा बड़ी है.' इसपर झेंपते हुए सुदीप बोले, 'मेरी दाढ़ी ज्यादा बड़ी थी, लेकिन आज ही सुबह सेट कराते वक्त कांट-छांट के चलते छोटी रह गई. इसके बाद सभी हंसने लगे और आत्मीयता का माहौल हो गया. मुलाकात खत्म तो हो गई लेकिन पीएम मोदी की बात सुदीप के दिलो-दिमाग पर घर कर गई. मुलाकात के बाद जैसे ही सुदीप के सामने उनके पीए भोला पड़े तो तपाक से सुदीप बोले, 'भोला, तुम आज सुबह ही हज्जाम ले आये कि पीएम के यहां मिलने जाना है और दाढ़ी की कांट-छांट करा दी वरना आज पीएम साहब के सामने मेरी दाढ़ी बड़ी होती.'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment