पहलू केस: जांच में बरती गई थी लापरवाही, 3 दिन में SIT सौंपेगी रिपोर्ट- Loktantra Ki Buniyad

पहलू खान मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पहले की जांच में गंभीर अनियमितता और लापरवाही पाई है. एसआईटी ने तमाम वीडियो सबूतों के आधार पर पहलू खान को पीटने वालों की पहचान कर ली है. कहा जा रहा है कि यह मामला पूरी तरह से अंजाम तक पहुंचने वाला था, मगर जांच के दौरान इतनी लापरवाही बरती गई है कि सभी आरोपी छूट गए हैं. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मुकदमा दर्ज करने में ही भारी लापरवाही बरती गई है. बिना प्रक्रिया अपनाए बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल पहलू खान का बयान दर्ज किया गया. यहां तक कि आरोपियों के नाम और तस्वीर तक की तस्दीक हरियाणा से आए पहलू खान से करा ली गई. एसआईटी वीडियो बनाने वाले लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. एसआईटी के पास तीन-चार तरह के वीडियो पहुंचे हैं. मौका मुआयना कर सभी जांच अधिकारियों के बयान ले लिए गए हैं. इस रिपोर्ट में एसआईटी ने जांच करने वाले पहले के अधिकारियों की अनियमितता और लापरवाही पाई है. एसआईटी को 15 दिनों के अंदर यह रिपोर्ट राजस्थान सरकार को देनी है. सोमवार को यह रिपोर्ट एसआईटी सौंप देगी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment