JNU छात्रा से कैब ड्राइवर ने क‍िया रेप- Loktantra Ki Buniyad

जेएनयू की छात्रा के साथ रेप का एक मामला सामने आया है. छात्रा का आरोप है कि कैब ड्राइवर ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वह अपने दोस्त की जन्मद‍िन की पार्टी में जाने के ल‍िए के न‍िकली थी. यह मामला देश की राजधानी द‍िल्ली का है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की पहले मंदिर मार्ग इलाके में पहुंचती है, फिर वह अपने दोस्त जिसके यहां पार्टी में आई है, उसके लिए गिफ्ट लेने राजीव चौक जाती है. फिर रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे लड़की मंदिर मार्ग से ही किसी राह चलते शख्स के मोबाइल से कैब बुक कराती है. लड़की कैब में आगे की सीट पर बैठती है.लड़की ने पुलिस को बताया कि ड्राईवर ने उसे खाने के लिए चिप्स दिए जिसके बाद वो बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो उसने देखा कि वह हौज खास के रोज गार्डन में है. इसके बाद लड़की सीधे अपने हॉस्टल चली जाती है फिर अगले दिन वो अपने विश्वविद्यालय के मेडिकल रूम पहुंचती है और वहां उसने आपबीती बताई. इसके बाद उसे सीधे सफदरजंग हॉस्प‍िटल मेडिकल के लिए लाया गया. वहीं से पुलिस को कॉल की गई. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक बयान जारी किया है जिसके मुताबिक उन्हें 4 अगस्त रविवार के दिन सफदर जंग अस्पताल से फोन मिला कि 21 साल की लड़की के साथ रेप किया गया है. इसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम हॉस्प‍िटल पहुंचती है जहां पर लड़की का मेडिकल किया गया और उसके बयान दर्ज किए गए. इसके बाद पुलिस ने तुरंत रेप का केस मंदिर मार्ग थाने में दर्ज कर लिया.पुलिस के मुताबिक, शिकायत वारदात के दो दिन बाद दी गई. मेडिकल में भी किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल के अलावा लड़की के बयान भी बदल रहे हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राईवर को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है. एक टीम बना दी गई है जो सिर्फ इसी केस का जांच कर रही है. हमारी टीम दिल्ली के रोड गार्डन भी पहुंची जहां पर लड़की के मुताबिक फेंका गया था पर वहां पर मौजूद माली और गार्ड ने ऐसी किसी भी वारदात की जानकारी होने से ही मना कर दिया.पीड़िता का कहना है कि उसे नशीला पदार्थ चिप्स में मिला कर खिलाया गया था. पुलिस के मुताबिक, कैब किसने बुक की, कैब में पीड़िता के साथ क्या उसका कोई साथी भी था, कितने लोग इस मामले में शामिल हैं, ये तमाम चीजें पीड़िता ठीक से बता नहीं पा रही है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment