पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद बंद की भारत के साथ सभी बस सेवा- Loktantra Ki Buniyad

भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली सभी बस सेवाओं को पाकिस्तान ने रोक दिया है.पाकिस्तान ने लाहौर-दिल्ली बस सेवा को शुक्रवार को ही रोक दिया था, जिसके बाद शनिवार को पाकिस्तान ने लाहौर-अमृतसर और ननकाना साहिब-अमृतसर बस सेवा को भी रोक दिया गया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान एक के बाद एक फैसले ले रहा है. इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोकने का ऐलान किया था.इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने सभी कारोबारी संबंध खत्म कर दिए हैं. साथ ही राजनयिक संबंधों में कमी लाने का ऐलान किया है. पाकिस्तान ने भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी निष्कासित कर दिया है. पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुआई वाले संघीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति और संसद के संयुक्त सत्र की ओर से लिए फैसले को स्वीकृति दे दी, जिसमें भारत के साथ व्यापारिक संबंध स्थगित करने का निर्णय भी शामिल है. बस सेवाओं को बंद किए जाने से पहले पाकिस्तान समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को भी स्थायी तौर पर निलंबित कर चुका है. पाक रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा था कि अग्रिम टिकट खरीदने वाले यात्रियों को उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा और ईद पर यात्रियों की सुविधा के लिए समझौता एक्सप्रेस की बोगियों का उपयोग किया जाएगा. समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो बार वाघा रेलवे स्टेशन के रास्ते लाहौर से अटारी के बीच तक चलती थी. हालांकि पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी है. लेकिन यह ट्रेन आज तय समय पर रवाना हुई.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment