ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त 24 साल के इंजिनियर की मौत- Loktantra Ki Buniyad

नोएडा अगर आप रात के वक्त जिम करते हैं तो सावधानी बरतें, यह आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है। बुधवार रात सेक्टर 76 की जेएम ऑर्किड सोसायटी के जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहा एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर अचानक चक्कर खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में सेक्टर 50 स्थित नियो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। एसओ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर निवासी यश उपाध्याय (24) अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। इंजिनियरिंग करने के बाद वह नेटवर्किंग का कोर्स करने के लिए करीब एक महीना पहले सेक्टर 76 स्थित जेएम ऑर्किड सोसायटी में रहने वाले अपने मौसा आरएन जोशी के घर आए थे। जोशी ने बताया कि यश रोजाना सुबह सोसायटी के अंदर बने क्लब में जिम करने जाता था। बुधवार सुबह उसे समय नहीं मिला, इसलिए वह शाम करीब 7:30 बजे जिम करने गया था। वहां वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था। इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।शव लेकर रामनगर रवाना हुआ परिवार युवक की हालत खराब होते देख क्लब के लोग उसे लेकर तुरंत सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही यश के मौसा भी अस्पताल पहुंच गए। इस बीच अस्पताल से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। इसके बाद शव को उसके मौसा-मौसी को सौंप दिया गया। इसके बाद वे शव को लेकर रामनगर रवाना हो गए। आरएन जोशी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में नहीं बताया है लेकिन आशंका है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी।ऐक्टर अबीर गोस्वामी की भी ऐसे हुई थी मौत साल 2013 में टीवी और फिल्मों के मशहूर ऐक्टर अबीर गोस्वामी की मौत भी जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हो गई थी। उन्हें भी ट्रेडमिल करते वक्त ही अचानक हार्ट अटैक आया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment