कांग्रेस के सबसे अमीर नेताओं में एक हैं शिवकुमार, 6 साल में 600 करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति- Loktantra Ki Buniyad

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) के बाद अब कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) को ईडी (ED) ने अपने शिकंजे में ले लिया है. डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डीके शिवकुमार अपनी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बदले की कार्रवाई बता रहे हैं. ईडी ने चार बार की पूछताछ के बाद डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. ईडी के मुताबिक शिवकुमार पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 2017 से चला आ रहा है. डीके शिवकुमार ने ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी थी. ईडी के बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद वो पेश नहीं हो रहे थे. शुक्रवार को पहली बार वो ईडी के सामने पेश हुए थे. किस मामले में फंसे हैं डीके शिवकुमार नोटबंदी के बाद डीके शिवकुमार इनकम टैक्स और ईडी के रडार पर थे. 2 अगस्त 2017 को ईडी ने डीके शिवकुमार के घर और ऑफिसों में रेड डाली थी. डीके शिवकुमार के दिल्ली के सफदरजंग बंगले में 11 करोड़ कैश मिले थे. जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. डीके शिवकुमार के साथ उनके 4 सहयोगियों के खिलाफ भी केस दर्ज है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की चार्जशीट के बाद शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ है.इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शिवकुमार के हवाला लेनदेन और उनके पास बेहिसाब कैश का पता भी लगाया है. डीके शिवकुमार अपनी बेटी के साथ जुलाई 2017 में सिंगापुर गए थे. वहां हुए फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के बारे में ईडी पूछताछ कर रही है. डीके शिवकुमार कर्नाटक के सबसे अमीर नेताओं में से हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी और अपने परिवार की कुल संपत्ति 840 करोड़ बताई थी. इसके पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कुल 251 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की थी. यानी सिर्फ 6 साल में उन्होंने 600 करोड़ रुपये कमाए. 2019 के हलफनामे में डीके शिवकुमार ने अपने पास 70 करोड़ की चल संपत्ति और 548 करोड़ की अचल संपत्ति की जानकारी दी थी. जबकि इसके पहले 2013 में उनके पास 46 करोड़ की चल संपत्ति और 169 करोड़ की अचल संपत्ति थी. 2019 में दी गई जानकारी के मुताबिक डीके शिवकुमार के परिवार के ऊपर 220 करोड़ की देनदारी है. इसमें उनकी बेटी ऐश्वर्या के ऊपर 46 करोड़ की देनदारी है जबकि उनके पास 107 करोड़ की संपत्ति है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी जांच में डीके शिवकुमार के पास 429.32 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता लगाया था. मार्च 2019 में डिपार्टमेंट ने उनकी 75 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया था कि डीके शिवकुमार ने किसी दूसरे शख्स के नाम पर जमीन खरीदकर संपत्ति बनाई थी, जिसका वो हिसाब नहीं दे पा रहे थे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment