सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने टाला रामपुर का दौरा, कहा- 'पार्टी हर स्‍तर पर आजम के साथ'

रामपुर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार (9 सितंबर) को ने आज और कल का अपना दो दिन का रामपुर दौरा टाल दिया है. वह आज सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) के समर्थन करने के लिए रामपुर (Rampur) पहुंच जा रहे थे. अब वह और सपा कार्यकर्ता 13 व 14 सितंबर को रामपुर जाएंगे. लखनऊ में सोमवार को उन्‍होंने प्रेस कॉंन्‍फ्रेंस करके यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि प्रशासन ने मेरे कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी मांगी थी. हम लोगों की ओर से यह जानकारी दी गई, लेकिन प्रशासन की ओर से हमें दौरे की अनुमति नहीं दी गई. हमने 8 सितंबर को प्रशासन को सारी जानकारी दी थी. लेकिन फिर भी अनुम‍ति नहीं मिली. उन्‍होंने कहा कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में बच्‍चों का भविष्‍य बन रहा है. इसी यूनिवर्सिटी के कारण उन पर केस किए गए हैं. पार्टी हर स्‍तर पर आजम खान के साथ हैं. रामपुर जिलाधिकारी ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने उनको आने से मना नहीं किया है. वो जेड प्लस सिक्योरिटी रखते हैं. हमने उनको पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में रुकने की अनुमति नहीं दी है. क्योंकि वो बहुत व्यस्त जगह पर है और जब कार्यकर्ता वहां जाएंगे तो वहां दिक्कत हो सकती है. बाकी उन्होंने अपना कोई प्रोग्राम डिटेल्स नहीं भेजे हैं तो हमें ज्ञात नहीं है कि वो प्रदर्शन करेंगे या नहीं. बाकी उनके आने में कोई प्रॉब्लम नहीं है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment