जयाप्रदा ने मुलायम पर कसा तंज, बोलीं- भीख मांगकर यूनिवर्सिटी नहीं सिर्फ छोटे कमरे बनते हैं

रामपुर.आजम खान (Azam khan) का समर्थन करने पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता जयाप्रदा (Jaya Prada) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह (Mulayam Singh) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खान यह समझते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई उनकी वजह से हो रही है, लेकिन सच यह है कि उन्होंने जैसे बोया है, वैसा ही काट रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि सपा सांसद ने जो गलतियां की हैं, उनकी सजा अब उन्हें मिल रही है. मुलायम सिंह के आजम के भीख मांगकर यूनिवर्सिटी बनाए जाने वाले बयान पर जयाप्रदा ने कहा कि भीख मांगकर छोटे-छोटे कमरे बनाया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी तो हजारों हेक्टेयर में है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) रामपुर (Rampur) से सांसद आज़म खान (Azam Khan) के बचाव में उतरे थे. लंबे अरसे बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर कहा था कि आज़म खान ने बहुत मेहनत से जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) बनाई है. आज़म के समर्थन में उतरे मुलायम ने कहा था कि आजम ने भीख मांगकर, देश-विदेश से चंदा लेकर और अपनी सारी पूंजी लगाकर बहुत अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई है. लेकिन, महज दो बीघे जमीन के लिए उनपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आजम पर बकरी चोरी का भी केस इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ रामपुर में 82वां मुकदमा दर्ज किया गया था. इस बार आजम खान पर बकरी चोरी का आरोप लगा है. सपा सांसद के साथ पूर्व सीओ आलेहसन, शिया बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी, ज़फर फारूकी समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment