वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप: विनेश फोगाट ने जीता ब्रॉन्ज मेडल- Loktant Ki Buniyad

नई दिल्ली विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में भारत के मेडल के सूखे का अंत किया है। बुधवार को 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के बाद भारतीय महिला पहलवान ने नूर-सुल्तान, कजाकस्तान में खेले जा रही चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने 53 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल में यह पदक जीता है। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीत चुकीं विनेश का वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में यह पहला पदक है।विनेश फोगाट ने बुधवार को दो बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ग्रीस प्रीवोलारकी को हराकर कांस्य पदक जीता। विनेश ने इससे पहले बुधवार को ही 53 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए ओलिंपिक कोटा सुनिश्चित किया। उन्होंने रेपेचेज के दूसरे राउंड में दुनिया की नंबर एक अमेरिकी पहलवान एन को हराया था। विनेश ने अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट को हराकर 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है। विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सारा पर 8-2 की शानदार जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने 53 किग्रा वर्ग में रेपेचेज के पहले दौर में यूक्रेन की यूलिया खालवाद्जी पर 5-0 से जीत हासिल की थी।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment