बुमराह की आंधी में उड़ा वेस्टइंडीज, हैट्रिक के साथ लगाया विकेटों का छक्का- Loktantra Ki Buniyad

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच किंग्सटन (जमैका) के सबीना पार्क मैदान पर खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट गंवा कर 87 रन बनाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही 6 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए विंडीज की आधी टीम को अपने छह ओवर में ही पवेलियन लौटा दिया था. यह बुमराह की टेस्ट में पांचवीं 5 विकेट हॉल थी. बुमराह ने इस दौरान करियर की पहली हैट्रिक ली. बुमराह टेस्ट में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. उनसे पहले सिर्फ हरभजन सिंह और इरफान पठान ही टेस्ट में हैट्रिक ले पाए थे. बुमराह ने पहले अपने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जेम्स कैम्पबेल को आउट किया. इसके बाद अपने चौथे ओवर में उन्होंने डैरेन ब्रावो, शमारा ब्रूक्स और रोस्टन चेज को पवेलियन लौटा दिया. क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल ने विंडीज पारी की शुरुआत की. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छठे ओवर की चौैथी गेंद पर कैम्पबेल को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई. कैम्पबेल दो रन बनाकर आउट हुए.जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए और टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की. विंडीज की पारी के आठवें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर डेरेन ब्रावो, शमारा ब्रूक्स और रोस्टन चेज को पवेलियन लौैटाकर टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने अपनी पहली हैट्रिक पूरी की. बुमराह के कहर से विंडीज का टॉप ऑर्डर बिखर गया. बुमराह ने हैट्रिक लेने के बाद 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्रेग ब्रैथवेट को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवी सफलता दिलाई और अपने पांच विकेट भी पूरे किए. मोहम्मद शमी ने शिमरॉन हेटमायर का अहम विकेट हासिल किया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जेसन होल्डर को आउट करते हुए अपने 6 विकेट पूरे किये. बुमराह ने 6 तो वहीं शमी ने 1 विकेट हासिल किए. भारत की पारी टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 111 रनों की पारी खेली. यह उनका पहला टेस्ट शतक भी है. विहारी ने ईशांत शर्मा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की. ईशांत ने भी टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक बनाया. उन्होंने 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए. विहारी ने अपनी नाबाद पारी में 225 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए. इन दोनों के अलावा भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली. यह दोनों पहले ही दिन आउट हो गए थे. विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने पांच विकेट लिए. रखीम कोर्नवॉल ने तीन विकेट अपने नाम किए. केमार रोच और क्रैग ब्रैथवेट ने एक-एक विकेट लिए. भारत के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी, लेकिन ये दोनों टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. 32 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा. लोकेश राहुल ने दो अच्छे शॉट्स की मदद से दो चौके मारे और 13 रन बनाए. वह अपनी पारी को आगे ले जा पाते इससे पहले होल्डर की ऑफ स्टम्प पर पटकी गेंद बरीकी से स्विंग लेकर राहुल के बल्ले का किनारा लेते हुए रहकीम कॉर्नवॉल के हाथों में चली गई.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment