वायु सेना की कमान संभाल आरकेएस भदौरिया बोले, राफेल के कारण पाकिस्तान-चीन पर हम भारी- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली: वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभालने के साथ ही एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को पाकिस्तान और चीन को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली। भदौरिया ने दो टूक कहा कि राफेल विमान के कारण भारत चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा। इतना ही नहीं, बालाकोट जैसे स्ट्राइक के लिए वायुसेना की तैयारी पर वायु सेना प्रमुख ने साफ कहा कि हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं।सोमवार को भदौरिया ने वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभाला। इसके बाद पाकिस्तान में बालाकोट जैसे एयर स्ट्राइक से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम तब भी तैयार थे। हम आगे भी तैयार हैं। हम किसी भी चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।' बालाकोट के आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय करने की पाकिस्तान की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, 'हम रिपोर्टों से अवगत हैं और जब भी जरूरत पड़ेगी, हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।'इमरान के परमाणु हमले वाले बयान पर यह बोले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत पर परमाणु हमले की चेतावनी से जुड़े सवाल पर एयर चीफ मार्शल ने कहा, 'यह परमाणु पहलुओं के बारे में उनकी समझ है। हमारी अपनी समझ है, अपना विश्लेषण है। हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे।' "हम तब भी तैयार थे। हम आगे भी तैयार हैं। हम किसी भी चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।" -बालाकोट से जुड़े सवाल पर आरकेएस भदौरिया 'राफेल गेम चेंजर होगा' राफेल पर पूछे गए सवाल के जवाब में वायु सेना प्रमुख ने कहा, 'राफेल एक बहुत ही सक्षम विमान है। यह हमारी परिचालन क्षमता में एक गेम चेंजर होगा। यह भारत को पाकिस्तान और चीन से बढ़त दिलाएगा।'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment