मच्छरों की अब खैर नहीं... ड्रोन से होगा 'सर्जिकल स्टाइक'- Loktantra Ki Buniyad

कोलकाता: कोलकाता के बिधाननगर नगर निगम ने इस बार मच्छरों पर काबू पाने के लिए एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया है. मच्छरों के लार्वा, गंदगी, ठहरे पानी की तलाश अब ड्रोन के जरिये की जाएगी. ड्रोन की मदद से तस्वीर ली जाएगी और नगर निगम को भेजी जाएगी, जिसके बाद नगर निगम के कार्यकर्ता लोग उन इलाको में जाकर परिक्षण करेंगे और लार्वा को खत्म करने में लोगों को जागरूक करेंगे.जिस जगह नगर निगम के कर्मचारी घुस नहीं पाते या ऊंची छतों पर जहां पानी जमा हो जाता है. उसमें लार्वा है कि नहीं उसे ढूंढ़ने में ड्रोन मदद करेगा. इसकी शुरुआत दत्ताबाद इलाके से की गई. इस मौके पर मेयर कृष्णा चक्रबर्ती समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे. साल्ट लेक के दत्ताबाद के बाली माठ में ड्रोन का इस्तेमाल सबसे पहले किया गया. नगर निगम का कहना है कि कई बार धुएं एवं तेल का इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता है. कुछ लोगों के यहां छतों में जाने की इजाजत नहीं मिल पाती. वहीं, कई ऐसी जगह भी है, जहां की गलियां बेहद संकरी होती है और ऐसी जगह में घुसना संभव नहीं हो पाता.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment