यूपी: जूतों का दाम पूछने वाले डीएम ने ट्रोल होने के बाद मांगी माफी- Loktantra Ki Buniyad

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के जिलाधिकारी (डीएम) भवानी सिंह खगरौत को बहुजन समाज पार्टी के नेता और दलित समुदाय के लोगों के महंगे कपड़े और जूतों को लेकर कमेंट करना महंगा पड़ा. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद भवानी सिंह खगरौत ने अपने आचरण के लिए माफी मांग ली है. अपने माफीनामे में भवानी सिंह ने लिखा है कि शिकायत करने वाले व्यक्ति को प्रशासनिक अधिकारी से उचित सम्मान मिलना चाहिए था, जो उस दिन नहीं मिला. उन्होंने इसे अपनी गलती बताते हुए लिखा है कि यह मेरी गलती थी. किसी व्यक्ति की घड़ी, जूते, या गाड़ी की बात करना भी बचपना था. घटना के दौरान ऐसा नहीं लगा, लेकिन अब महसूस हो रहा है. खगरौत ने लिखा है कि मुझे वहां खड़े लोगों की पार्टी अथवा जाति के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. बलिया के डीएम ने माफी मांगते हुए लिखा है कि भवानी सिंह खगरौत ने लिखा है कि उनको इस प्रकार अपमानित करना मेरी भूल थी. मैं हृदय की गहराई से हाथ जोड़कर, सर झुकाकर उनसे तथा उनके परिवारजन तथा उन सभी महानुभावों से जिनको मेरा यह आचरण किसी समाज अथवा बिरादरी के प्रति असम्मानजनक लगा हो, माफी मांगता हूं. बता दें कि प्राथमिक विद्यालय रामपुर नंबर 1 पर मिड डे मील खाने को लेकर हो रहे दलित छात्रों के साथ भेदभाव के मामले की जांच करने पहुंचे बसपा के नेताओं के साथ जिलाधिकारी भवानी सिंह खगरौत ने बदसलूकी की थी. बसपा नेताओं से डीएम ने कहा था कि 25 लाख की गाड़ी में घूमने वाले आज यहां राजनीति करने आए हैं. उन नेताओं से जिलाधिकारी ने उनके जूते और घड़ी तक की कीमत पूछ ली थी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment