हालात का जायजा लेने फिर कश्मीर पहुंचे NSA डोभाल, अधिकारियों से करेंगे मुलाकात- Loktantra Ki Buniyad

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 (Article 370) को हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) बुधवार को एक बार फिर कश्मीर (Kashmir) के हालात का जायजा लेने पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि डोभाल सुरक्षा अधिकारियों से मिलकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और विकास संबंधी गतिविधियों का जायजा लेंगे. जम्मू-कश्मीर 31 अक्टूबर को दो केंद्र शासित क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंट जाएगा. अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) 31 अक्टूबर से पहले सरकारी योजनाओं के सुगम क्रियान्वयन के लिए आगे की रणनीति तय करने के उद्देश्य से घाटी पहुंचे हैं. अधिकारियों ने बताया कि डोभाल प्रमुख सुरक्षा अधिकारियों से मिलकर राज्य में सुरक्षा और विकास संबंधी गतिविधियों का जायजा लेंगे. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि डोभाल का घाटी दौरा कितना लंबा रहेगा.पिछले दौरे में 11 दिन तक कश्मीर रहे थे डोभाल केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटने की घोषणा की थी. इसके बाद एनएसए 11 दिनों तक घाटी में ही रुके थे. इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सरकार के फैसले के बाद कोई हिंसा न हो. डोभाल ने सुरक्षाबलों से की थी मुलाकात डोभाल ने अपने पिछले प्रवास के दौरान उन्होंने आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर के शोपियां और श्रीनगर के पुराने इलाकों का दौरा किया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना के जवानों को अलग-अलग संबोधित किया था और प्रभावित इलाकों में उनकी सफलता को रेखांकित करते हुए उन्हें देश और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका का महत्व बताया.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment