गुजरात में पानी के लिए चली गोलियां, आज पूरा हुआ सरदार पटेल का सपना-PM मोदी

नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69वां जन्मदिन (PM Narendra Modi 69th Birthday) है. जन्मदिन पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में हैं. आज उनका व्यस्त कार्यक्रम है. पीएम केवड़िया में मौजूद सरदार सरोवर बांध पहुंचे. यहां जंगल सफारी, कैक्टस गार्डन और बटरफ्लाई पार्क का जायजा लिया. फिर उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी गुरुदेश्वर दत्त मंदिर पहुंचे, वहां देश की शांति और समृद्धि के लिए पूजा की. अभी पीएम मोदी केवड़िया में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. पीएम मोदी सोमवार को ही अहमदाबाद पहुंचे. राजभवन में रात गुजारने के बाद वो आज सुबह गांधीनगर पहुंचे. पीएम मोदी के जन्मदिन पर केवाडिया में 'नमामि देवी नर्मदा महोत्सव' आयोजित किया जा रहा है. पीएम इसी महोत्सव में वे भाग ले रहे हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) पीएम के जन्मदिन पर देश भर में सेवा सप्ताह मना रही है. इसके तहत देश भर में कई आयोजन होंगे.पीएम मोदी ने कहा, 'नर्मदा का पानी मिट्टी से सोना बना रहा है. आने वाले दो साल के अंदर पानी की कमी नहीं होगी.'PM मोदी ने कहा, 'आज केवड़िया में तालाबों, झीलों, नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर पौधारोपण का भी काम होना है. ये अभिनंदनीय, सराहनीय कार्य है. यही वो प्रेरणा है जिसके आधार पर जल जीवन मिशन आगे बढ़ने वाला है.'PM मोदी ने कहा, 'पानी के लिए सैकड़ों लोगों ने घर-द्वार छोड़ा. गुजरात में पानी के लिए गोलियां तक चलीं. आज सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ. हर घर जल पहूंच रहा है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment