Reliance Jio Fiber हुआ लॉन्च, जानें 10 बड़ी बातें- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली: Reliance Jio Fiber 5 सितंबर को लॉन्च हो गया है। कंपनी फाइबर के 6 प्लान पेश किए हैं। प्लान्स की शुरुआत 699 रुपये से होती है और इसका प्रीमियम प्लान 8,499 रुपये का है। जियो फाइबर के साथ यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को फ्री HD TV भी ऑफर कर रही है। यहां हम आपको जियो फाइबर से जुड़ी 10 बड़ी बातें बता रहे हैं, जिससे आपको कंपनी के ऑफर और स्कीम को समझने में आसानी होगी। 1-सबस्क्रिप्शन प्लान जियो फाइबर के साथ यूजर्स को 6 प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें 699 रुपये (ब्रॉन्ज), 849 रुपये (सिल्वर), 1299 रुपये (गोल्ड), 2499 रुपये (डायमंड), 3999 रुपये (प्लैटिनम) और 8499 (टाइटेनियम) रुपये के मंथली रेंटल वाले प्लान शामिल हैं। जियो फाइबर के साथ यूजर्स को 100Mbps से 1Gbps तक की स्पीड दी जाएगी। यूजर्स को मिलने वाली स्पीड उनके प्लान पर निर्भर करेगी। Jio GigaFiber: किस प्लान में कौन सा TV? 2- दो महीने के लिए फ्री जियो फाइबर के प्रीव्यू कस्टमर्स को कंपनी 2 महीने की फ्री सर्विस देगी। प्रीव्यू कस्टमर वे कस्टमर हैं जो जियो फाइबर को बीटा ट्रायल के समय से इस्तेमाल कर रहे हैं।3- कैसे मिलेगा जियो फाइबर का कनेक्शन कनेक्शन के लिए सबसे पहले जियो की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको अड्रेस, नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को एंटर करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। आपके शहर में जियो फाइबर लाइन के उपलब्ध होने पर जियो का एग्जिक्यूटिव आपको कॉल कर आपके घर आएगा और कनेक्शन व राउटर को इंस्टॉल कर देगा। इंस्टॉलेशन पूरा होने के 2 घंटे बाद जियो फाइबर ऐक्टिवेट हो जाएगा। 4- इंस्टॉलेशन चार्ज शुरुआती दौर में कंपनी जियो फाइबर के इंस्टॉलेशन के लिए कोई चार्ज नहीं ले रही है। हालांकि, ग्राहकों को इंटरनेट राउटर के लिए 2,500 रुपये देने होंगे जो रिफंडेबल है। 5- फ्री HD TV कंपनी जियो फाइबर के वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री HD TV ऑफर कर रही है। हालांकि, फ्री टीवी उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो गोल्ड या उससे ऊपर का सालाना प्लान सबस्क्राइब करेंगे। 6- जियो फाइबर केबल टीवी जियो फाइबर कनेक्शन के साथ केबल टीवी सर्विस लेने के लिए आपको अलग के सबस्क्रिप्शन लेना होगा। यह सर्विस केबल फाइबर या डीटीएच के जरिए पहुंचाई जाएगी। केबल सर्विस के लिए जियो फ्री सेट-टॉप बॉक्स भी ऑफर कर रहा है। सेट-टॉप बॉक्स कई अडवांस फीचर के साथ आएगा और इसमें विडियो कॉलिंग के साथ वर्चुअल रिऐलिटी और मिक्स्ड रिऐलिटी सर्विस दी जाएगी। 7- फ्री वॉइस कॉल जियो होम फोन में कंपनी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ लैंडलाइन सर्विस दे रही है। यूजर इससे देशभर में फ्री वॉइस कॉल करने के साथ ही सस्ती दरों पर इंटरनैशनल कॉलिंग भी कर सकेंगे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment