Reliance JioFiber: नहीं मिलेगा फ्री टीवी कनेक्शन, जानें कई और जरूरी बातें

नई दिल्ली: Reliance JioFiber एक साल के इंतजार के बाद 5 सितंबर को कमर्शली लॉन्च कर दिया गया। इसके प्लान्स से ग्राहकों को थोड़ी निराशा जरूर हुई है। पिछले साल जब कंपनी ने जियो फाइबर लॉन्च करने की घोषणा की थी, उसके बाद से ही इस बात की उम्मीद थी कि जियो टेलिकॉम की तरह ही ब्रॉडबैंड सेक्टर को भी अपने सस्ते प्लान्स और ऑफर से पूरी तरह बदल देगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और जियो को जिन प्लान्स के साथ लॉन्च किया गया है वे दूसरी कंपनियों के ब्रॉडबैंड प्लान्स से थोड़े ही बेहतर हैं। वहीं, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि जिस तरह से रिलायंस ने जियो गीगाफाइबर की मार्केटिंग की है, उससे इसके प्रति ग्राहकों की एक्साइटमेंट बनी हुई है। इसीलिए आज हम यहां आपको जियो फाइबर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जो इसकी सर्विस लेने से पहले जान लेना फायदेमंद होगा। अलग से लेना होगा टीवी कनेक्शन जियो फाइबर के बारे में पहले माना जा रहा था कंपनी इसके साथ फ्री टीवी कनेक्शन भी ऑफर करेगी जिससे यूजर सैटेलाइट टीवी चैनल्स को देख सकेंगे। हालांकि, इसके कमर्शल लॉन्च के बाद पता चला की जियो फाइबर कनेक्शन के साथ यूजर्स को टीवी पर चैनल देखने के लिए अलग से कनेक्शन लेने की जरूरत है। यह केबल कनेक्शन आपको आपके शहर या इलाके का लोकल केबल ऑपरेटर उपलब्ध कराएगा।सारे प्लान्स के साथ सेट-टॉप बॉक्स जियो फाइबर कनेक्शन के साथ कंपनी टीवी कनेक्शन नहीं दे रही, लेकिन इसके साथ सभी यूजर्स को 6,500 रुपये की कीमत वाला सेट-टॉप बॉक्स जरूर दिया जा रहा है। कंपनी इसे वेलकम ऑफर के तहत उपलब्ध करा रही है। यूजर इस सेट-टॉप बॉक्स के जरिए सैटेलाइट टीवी को स्ट्रीम करने के साथ ही ओटीटी कॉन्टेंट का भी लुत्फ उठा सकते हैं। जियो सेट-टॉप बॉक्स नेटफ्लिक्स जैसे कई विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्लिकेशन्स के साथ आता है। वहीं, सैटेलाइट टीवी देखने के लिए अलग से केबल कनेक्शन लेना होगा। लॉन्ग टर्म प्लान्स में नहीं हैं ऑप्शन्स कंपनी जियो फाइबर कनेक्शन के साथ ब्रॉडबैंड सर्विस के ऐनुअल प्लान को चुन सकते हैं। इसमें यूजर्स को जियोफाइबर के लॉन्ग टर्म प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में से किसी एक को चुनना होगा। यूजर लॉन्ग टर्म प्लान में मिलने वाले फ्री ब्लूटूथ स्पीकर या HDTV का चुनाव कर सकते हैं या फिर वे इनकी जगह लॉन्ग टर्म प्लान में मिलने वाले डबल डेटा ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। यूजर को अगर ये दोनों ऑप्शन पसंद नहीं तो वे जियो फाइबर प्लान की दो महीने की फ्री सर्विस को सिलेक्ट कर सकते हैं। FUP डेटा लिमिट एक महीने के लिए जियो फाइबर कनेक्यशन के साथ आने वाले FUP डेटा लिमिट को लेकर भी यूजर्स में काफी कन्फ्यूजन है। यूजर्स का मानना था कि जियो फाइबर कनेक्शन के साथ उन्हें अच्छा खासा डेली डेटा लिमिट मिलेगा। हालांकि, ऐसा नहीं और जियो फाइबर के प्लान्स मंथली डेटा लिमिट के साथ आते हैं।जियो गीगाफाइबर की टेस्टिंग की दौरीन कंपनी प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स तक कनेक्शन पहुंचा रही थी। इसमें यूजर्स को 2500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट दिया जा रहा था। कंपनी इन प्रीव्यू कस्टमर्स को 2500 रुपये का पुरा रिफंड ऑफर कर रही है। हालांकि, नए यूजर्स को यह बेनिफिट नहीं मिलने वाला। अब जो भी यूजर जियो फाइबर का कनेक्शन लेंगे उन्हें कनेक्शन के लिए 2500 रुपये देने होंगे। इसमें 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज है, जबकि 1500 रुपये रिफंडेबल है। इस अमाउंट में यूजर्स को जियो फाइबर राउटर के साथ सेट-टॉप बॉक्स भी दिया जाएगा। इसके साथ ही जियो फाइबर कनेक्शन डिसकनेक्ट करवाने पर यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स वापस करना होगा।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment