100 करोड़ के पार हुई 'वॉर' - Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (WAR)' को रिलीज हुए अभी सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 'वॉर' 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. बता दें, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफलता हासिल की थी. फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्म ने शुक्रवार वार तक 100.15 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही थी. वहीं, बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार शनिवार को 'वॉर' के हाथ लगभग 27 से 28 करोड़ का बिजनेस किया है.हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग ऋतिक रोशन के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग टाइगर श्रॉफ के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के लिए सबसे बड़ी शुरुआत किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ऑल टाइम हॉलीडे ओपनिंग YRF का सबसे बड़ा ऑल टाइम ओपनर एक ऑरिजनल फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग जो सीक्वल या स्पिन-ऑफ नहीं है गांधी जयंती पर रिलीज होने वाली फिल्म के लिए सबसे बड़ी शुरुआत 2019 में हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले 3 दिन गांधी जयंती रिलीज के लिए पहले 3 दिन सबसे ज्यादा कमाई नवरात्रि में रिलीज हुई फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले 3 दिन ऋतिक रोशन के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले 3 दिन टाइगर श्रॉफ के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले 3 दिन सिद्धार्थ आनंद के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले 3 दिन 'धूम 3', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद, पहले 3 दिनों में 100 करोड़+ नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने के लिए 5वीं वाईआरएफ फिल्म. बता दें, यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित 'वॉर' 4000 पर्दों पर रिलीज की गई थी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं, दर्शकों से इतना प्यार पाकर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "हम सभी के लिए जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह है वैश्विक तौर पर मिल रहा दर्शकों का प्यार और प्रशंसा." उन्होंने आगे कहा, "हम बहुत ही आभारी और गर्व महसूस कर रहे हैं. हमने काफी जुनून, प्यार, विश्वास के साथ 'वॉर' बनाई है और यह देख कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि दर्शकों इस फिल्म का भरपूर मजा उठा रहे हैं."
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment