44 मिनट के भाषण में PM के निशाने पर रही कांग्रेस- LoktantraKi Buniyad

रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी में जिला सचिवालय के निकट स्थित हुड्डा ग्राउंड में आयोजित 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित किया। इस दौरान पीएम के निशाने पर कांग्रेस ही रही, जिसकी उन्होंने जमकर खबर ली। कश्मीर में सिर्फ कुछ ही परिवारों की चिंता की गई पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कश्मीर में सालों से खास परिवारों की ही चिंता की गई और अलगाववाद को बल दिया गया, जिससे समस्या बढ़ती गई। ऐसे में दिल्ली दुर्बल हुई तो कश्मीरी पंडितों को डरा दिया गया। अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वालों को सजा दो रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर मोदी ने कहा कि भाइयों-बहनों आपने मुझे आंख बंद करने के लिए नहीं बिठाया मौज-मस्ती के लिए नहीं बिठाया। कुर्सी के लिए नहीं देश के लिए जीता हूं। 125 करोड़ भारतीयों के लिए जीता हूं। उन्होंने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 हटाया है तो कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ऐसे लोगों को सजा देनी चाहिए और राजनीति से छुट्टी कर देनी चाहिए। अनुच्छेद 370 खत्म करके बाबा साहब का संविधान लागू किया मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें आतंकवादियों से डरती थीं। कश्मीर मसला 70 साल से अटका था। कांग्रेस इसका समाधान नहीं कर पाई। हमने अनुच्छेद 370 को खत्म करके कश्मीर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान लागू किया। पटेल की वजह से बचा आधा कश्मीर मोदी ने भीड़ से ही पहले सवाल किया कि 5 अगस्त को क्या हुआ था? पहले दिल्ली में बैठी सरकार देश से कश्मीर से धोखा करती थी। छोटे से पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर का आधा हिस्सा छीन लिया। यह तो भला हो पटेल का जो आधा कश्मीर बच गया। जम्मू कश्मीर में 370 टेंपरेरी करके अटका दी गई। संसद में धारा 370 हटाने की बहस हुई। तब कांग्रेस ने 1 साल में इस अनुच्छेद को हटाने का वादा किया था। क्या आप गाडी खरीदने या हालिडे के लिए बचत कर रहें हैं ? SIP एक ऐसा आसान निवेश उपकरण है जो आपको लक्क्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है । जानिये आपका अमौंट आपके सपने के लिए । क्या आप गाडी खरीदने या हालिडे के लिए बचत कर रहें हैं ? SIP एक ऐसा आसान निवेश उपकरण है जो आपको लक्क्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है । जानिये आपका अमौंट आपके सपने के लिए । भाजपा शासन में सेना हुई सशक्त उन्होंने कहा कि मैं वादा निभाता हूं जो हमें डराते थे वह आज डरे हुए नजर आते हैं। आज भारत की सेना सशक्त हुई है। सेना को ढंग के कपड़े तक नहीं मिलते थे। हमने सत्ता में आने के बाद सेनाओं के सशक्तीकरण का बड़ा अभियान चलाया। आज आधुनिक पनडुब्बियां और रफाल जैसा आधुनिक लड़ाकू विमान हमारी सेना का हिस्सा है। तेजस परियोजना को आगे बढ़ाया। दूसरे देशों की आधुनिक हथियार दे रहे हैं। वन रैंक वन पेंशन की बाद इसी धरती से पहली बार कही थी। 40 साल से जिसको पूरा करने की मांग उठ रही थी। उसका जिम्मा मुझे ही मिला।राष्ट्रीय स्मारक का जिक्र किया। यहां राष्ट्रीय स्मारक नहीं था। हमने देश के लिए मर मिटने वालों के सम्मान के लिए यह काम किया। नेशनल वार मेमोरियल बनवाया। इसकी शपथ रेवाड़ी की धरती पर ली थी। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं जहां स्मारक नहीं। पुलिस के भी 35000 जवान शहीद हुए। सेना की तरह हमने पुलिस का भी स्मारक बनवाया। स्मारक रेजांगला में शहीद हुए अहीरवाल के सवा सौ जवानों को भी श्रद्धांजलि दे रहा है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment