परोपकार पर खर्च के मामले में भारत से कहीं आगे है चीन - Donation in China


चीन के 'दानवीरों' से तुलना करें तो भारत काफी पीछे है। भारत में दान करने वालों की संख्या तो काफी है लेकिन दान का औसत आकार काफी छोटा। भारतीय रईस परोपकार पर जितना खर्च करते हैं उससे 5 गुना ज्यादा चीन के परोपकारी करते हैं। चीनियों द्वारा होने वाली न्यूनतम परोपकार राशि की बात करें उसका आकार भी भारतीयों की तुलना में 4 गुना ज्यादा है। चीन में दानवीर महिलाओं की संख्या भी भीरत की तुलना में काफी ज्यादा है और औसत दान की रकम भी 210 करोड़ है, जो भारत में 44 करोड़ है। अगर दोनों देशों के परोपकार के लिए दान को लेकर कोई समानता है तो वह है शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता। यानी दोनों ही शिक्षा के लिए ज्यादा दान दे रहे हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment