राहुल ने पीयूष गोयल को घेरा- ये कट्टरपंथी घृणा में अंधे- Loktantra Ki Buniyad

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गए अभिजीत बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा है। राहुल ने गोयल पर तंज कसते हुए कहा कि ये कट्टरपंथी नफरत में अंधे हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि पेशेवर व्यक्ति क्या होता है। राहुल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई एक टिप्पणी पर कॉमेंट कर रहे थे। पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोयल ने बनर्जी को ‘लेफ्ट विचारधारा’ वाला व्यक्ति करार दिया था। इसके बाद बनर्जी ने शनिवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि वाणिज्य मंत्री मेरी पेशेवर दक्षता पर प्रश्न उठा रहे हैं। गांधी ने पीयूष की टिप्पणी पर बनर्जी के जवाब से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया,‘प्रिय मिस्टर बनर्जी, ये कट्टरपंथी घृणा में अंधे हैं और उन्हें इल्म नहीं है कि पेशवर व्यक्ति क्या होता है। आप उन्हें यह समझा नहीं सकते, भले ही आप एक दशक तक भी कोशिश करते रहें।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘इस बात को ध्यान में रखें कि लाखों भारतीयों को आप के काम पर गर्व है।’बता दें कि गोयल ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) पर बनर्जी के सुझाव को भारतीय मतदाताओं ने नकार दिया है और जैसा वह सोचते हैं उसे मानने की जरूरत नहीं है। गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बनर्जी के संदर्भ में गोयल की टिप्पणी को लेकर शनिवार को सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि सरकार का काम 'कॉमेडी सर्कस' चलाना नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था में सुधार करना है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment